CSK vs GT IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (28 मई) को खेला जाना था, लेकिन अहमदाबाद में लगातार हो रही बारिश के कारण मैच नहीं खेला जा सका और रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया गया. फैंस के मन में बड़ा सवाल यह भी है कि अगर बारिश रिजर्व डे के दिन भी नहीं मैच को बिगाड़ती है तो विजेता कौन बनेगा? बता दें कि बारिश के कारण रिजर्व डे के दिन भी मैच नहीं खेला जा सका तो फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगेगा.
रिजर्व डे के दिन भी हुई बारिश तो कौन बनेगा चैंपियन
जी हां, नियम के अनुसार, बारिश की वजह से अगर मुकाबला दोनों दिन नहीं खेला जा सका तो गुजरात टाइटंस को अंक तालिका में टॉप पर रहने के कारण विजेता घोषित कर दिया जायेगा. लीग मुकाबलों में गुजरात ने अपने 14 में 10 मैचों में जीत दर्ज कर 20 अंक हासिल किये थे. रविवार को मुकाबला अगर रात 9.35 बजे तक शुरू हो जाता है तो मैच के ओवर्स में कटौती नहीं की जायेगी. वहीं, अगर मैच देर रात 12.06 तक शुरू होता है तो मुकाबला 5 ओवर्स का कर दिया जायेगा.
CSK vs GT मौसम का हाल
एक्यूवेदर के अनुसार, मैच से ठीक पहले (शाम 5 और 6 बजे) बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन शाम को स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है. शाम 7 बजे तक आसमान साफ होने की उम्मीद है. दिन में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन शाम में हल्की बारिश की होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि गुजरात में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में फैंस को एक बार फिर निराशा हाथ लग सकती है.