गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में अपनी टीम को चैंपियन बनाया. उन्होंने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाये और राजस्थान रॉयल्स को 130 के स्कोर पर रोक दिया. बाद में गुतरात ने आराम से यह मुकाबला सात विकेट से जीत लिया. गुजरात टाइटंस अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल चैंपियन बन गयी है. अब हार्दिक पांड्या ने अपने अगले लक्ष्य के बारे में बात की है.
वर्ल्ड कप जीतने के लिए कुछ भी कर सकता हूं : हार्दिक
फाइनल मुकाबला जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनका लक्ष्य भारत के लिए विश्व कप जीतना है, और वह इसके लिए अपने स्तर से सब कुछ करने को तैयार हें. उन्होंने कहा कि बिल्कुल, भारत के लिए विश्व कप जीतने के लिए, चाहे कुछ भी हो जाए. मेरे पास जो कुछ भी है उसे देने के लिए मैं हमेशा तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मैं उस तरह का व्यक्ति रहा हूं जो हमेशा टीम को पहले रखता है.
भारत के लिए खेलना एक सपने के सच होने जैसा : पांड्या
उन्होंने कहा कि टीम मेरी प्राथमिकता रही है, इसलिए मेरे लिए लक्ष्य सरल हो जाता है. पांड्या ने कहा कि भारत के लिए खेलना हमेशा एक सपने के सच होने जैसा रहा है. चाहे मैंने कितनी बार खेला हो. देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा मेरे लिए खुशी की बात रही है, जिस तरह का प्यार और मुझे जो समर्थन मिला है वह विशुद्ध रूप से भारतीय दृष्टिकोण की वजह से है.
एक मात्र लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना : हार्दिक
पांड्या ने कहा कि इसे दीर्घकालिक मानें या अल्पकालिक. एक ही लक्ष्य है, मैं विश्व कप जीतना चाहता हूं, चाहे कुछ भी हो जाए. आईपीएल 2022 सीजन में, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्ले से 487 रन बनाए और उन्होंने गेंदबाजी करते हुए आठ विकेट भी लिये. इनमें तीन विकेट राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल में आये. फाइनल में हार्दिक ने जोस बटलर, संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर को आउट किया.
गुजरात ने राजस्थान को सात विकेट से हराया
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130/9 का स्कोर पोस्ट किया. जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी खेली, जबकि गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक ने 3-17 के आंकड़े के साथ गेंदबाजी की. 131 रनों का पीछा करते हुए, शुभमन गिल और डेविड मिलर क्रमशः 45 और 34 रन बनाकर नाबाद रहे और गुजरात को 11 गेंद शेष रहते सात विकेट से हरा दिया.