27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2022 : सनराइजर्स के हाथों हारने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कही ये बात

मैच के बाद पुरस्कार समारोह में हार्दिक पंड्या ने कहा कि बल्लेबाजी के दौरान हमने सात से 10 रन कम बनाये, ये रन आखिरी में काफी मायने रखते है. गेंदबाजी में दो खराब ओवरों ने हमारा खेल बिगाड़ दिया. हार्दिक ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने आखिरी के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 21वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने सोमवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 8 विकेट से हरा दिया. लगातार तीन जीत के बाद इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से आठ विकेट की करारी शिकस्त झेलने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों की तारीफ की. हार्दिक की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बाद भी गुजरात की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन ही बना सकी. हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन की 57 रन की पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने क्‍या कहा

मैच के बाद पुरस्कार समारोह में हार्दिक ने कहा कि बल्लेबाजी के दौरान हमने सात से 10 रन कम बनाये, ये रन आखिरी में काफी मायने रखते है. गेंदबाजी में दो खराब ओवरों ने हमारा खेल बिगाड़ दिया. हार्दिक ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने आखिरी के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की. पिच पर असामान्य उछाल थी और उनके गेंदबाज अलग-अलग लंबाई के है, जिससे उन्हें फायदा हुआ. जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए.

मैन ऑफ द मैच विलियमसन ने क्‍या कहा 

मैन ऑफ द मैच विलियमसन ने भी टीम के प्रदर्शन में सुधार पर खुशी जतायी. उन्होंने कहा कि हमने अच्छी गेंदबाजी की. बल्लेबाजी में लय हासिल करना मुश्किल था इसलिए हम साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे. टीम ने अच्छा सुधार किया है. इस लक्ष्य का पीछा करते समय हमें कुछ अटपटा करने की जगह सिर्फ साझेदारी बनाने पर ध्यान देने की जरूरत थी, जिसमें हम सफल रहे.

गुजरात का विजयी रथ थामा

कप्तान केन विलियमसन की अर्धशतकीय पारी के बाद आखिरी ओवरों में निकोलस पूरन की आतिशी बल्लेबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. विलियमसन ने 46 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के जड़े. उन्होंने अभिषेक शर्मा (42) के साथ पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी करने के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए राहुल त्रिपाठी (17) के साथ 40 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी. बाकी कसर पूरन ने 18 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 34 रन बनाकर पूरी कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें