तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स ने आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन देकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस की पांच रन से जीत में बड़ी मदद की. आईपीएल 2022 में टेबल-टॉपर गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस ने पांच रन हरा दिया. एमआई, टाइटंस की ओपनिंग जोड़ी ऋद्धिमान साहा (40 गेंदों में 55 रन) और शुभमन गिल (36 गेंदों में 52 रन) की जोड़ी ने 178 रनों का पीछा करते हुए 12.1 ओवर में 106 रनों की साझेदारी की.
प्लेऑफ की रेस से बाहर है मुंबई इंडियंस
हालांकि, गुजरात टाइटंस ने बाद में कई विकेट गंवाए. जिसमें दो महत्वपूर्ण रन आउट भी शामिल हैं. उन्हें मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में नौ रन चाहिए थे. वे सिर्फ तीन रन बना सके. एमआई के लिए, जो पहले से ही प्ले-ऑफ के लिए विवाद से बाहर थे, यह सीजन की उनकी दूसरी जीत थी. रोहित शर्मा ने 28 गेंदों में 43 रन और ईशान किशन ने 29 गेंदों में 45 रन बनाये.
टिम डेविड ने बनाए शानदार 44 रन
टिम डेविड की 21 गेंदों पर नाबाद 44 की पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई इंडियंस ने 177 रन बनाये. टाइटंस के लिए राशिद खान 24 रन देकर दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि प्रदीप सांगवान और लॉकी फर्ग्यूसन ने एक-एक विकेट हासिल किया. अल्जारी जोसेफ ने भी एक विकेट लिया लेकिन उन्होंने अपने चार ओवरों में 41 रन लुटाए.
मुंबई ने गुजरात को दिया था 178 का लक्ष्य
178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की ओर से सलामी बल्लेबाज साहा ने जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया, इससे बाद उन्होंने रिले मेरेडिथ को दो चौके मारे. शुभमन गिल ने मुरुगन अश्विन को एक छक्का लगाया, और एक और चौका लेने से पहले पचास रन की साझेदारी की. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा.
अंतिम ओवर में नौ रन नहीं बना सका गुजरात
गुजरात टाइटंस के जल्द ही 11 ओवर में 100 रन पूरे हो गये. साहा और गिल दोनों ने छह चौके और दो-दो छक्के लगाए. एक विचित्र हिट विकेट ने साईं सुदर्शन (14) की पारी को समाप्त कर दिया, जबकि हार्दिक पांड्या (24) एक अनावश्यक एकल के लिए जाने के बाद आउट हो गये. अंतिम दो ओवरों में 20 रन चाहिए थे. लेकिन टाइटन्स अंतिम ओवर में से नौ रन नहीं बना सका.