10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सानिया मिर्जा ने खोला 13 साल पुराना राज, कहा- इस वजह से एक रोती थी, महीने भर कमरे से नहीं निकली थी बाहर

छह बार की युगल ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया इस चोट के कारण करीब एक साल तक कोर्ट से दूर थी.

भारत की स्‍टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपना 13 साल पुराना राज खोला है. एक यूटयूब चैनल को दिए गये अपने इंटरव्यू में उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि वह करीब 3-4 महीने तक डिप्रेशन में थी. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कलाई की चोट के कारण 2008 के बीजिंग ओलंपिक से बाहर होने के बाद डिप्रेशन से जूझ रही थीं. उन्होंने उस वक्त को याद करते हुए कहा है कि मैं बिल्कुल ठीक हुआ करती थी और फिर मेरे आंखों में आंसू आ जाते थे.

बता दें कि छह बार की युगल ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया इस चोट के कारण करीब एक साल तक कोर्ट से दूर थी. उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि मुझे याद है कि मैं एक महीने तक खाना खाने के लिए भी बाहर नहीं आई थी. उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था, जब वह खुद को हारा हुआ महसूस कर रही थीं. उन्होंने कहा कि बीजिंग ओलिंपिक से बाहर हुई तो मैं करीब महीने भर मैं मेरे कमरे से बाहर भी नहीं निकली थी. मुझे उस समय लगा कि मैं अब कभी टेनिस नहीं खेल पाउंगी.

Also Read: WTC Final: टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइल से पहले टीम इंडिया की 19 मई को होगी बायो-बबल में एंट्री, लागू होंगे सख्त नियम

सानिया ने कहा, ‘मेरे परिवार ने मुझे सही दिशा में पहुंचने में मदद कीस मैं उससे एक साल बाद वापस आया. वहीं उन्होंने पहले भी यह बताया था कि 2010 में मैंने सोचा कि मेरा करियर खत्म हो गया. मेरी कलाई में समस्या थी और मैं अपने बालों में कंघी तक नहीं कर पा रही थी. उस समय टेनिस खेलने का सवाल ही नहीं था. इसलिए मेरा एक फैसला शादी करने का था. दूसरा फैसला मैंने तब किया जब मैं युगल खेलने लगी. उस समय यह कड़ा फैसला था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel