23.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बुमराह शीर्ष पांच में जगह बनाने में कामयाब, कोहली को 4 पायदान का नुकसान

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बुधवार को जारी बल्लेबाजों की सूची में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छह स्थान के फायदे के साथ शीर्ष 5 में पहुंच गए हैं. सूची में वो चौथा स्थान पाने में कामयाब रहे हैं. विराट कोहली बल्लेबाजी रैंकिंग में नौवें स्थान पर खिसक गए हैं.

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बुधवार को जारी बल्लेबाजों की सूची में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छह स्थान के फायदे के साथ शीर्ष 5 में पहुंच गए हैं. सूची में वो चौथा स्थान पाने में कामयाब रहे हैं. हालांकि बड़ी पारी खेलने का इंतजार कर रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी रैंकिंग में नौवें स्थान पर खिसक गए हैं. बता दें कि मोहाली में पूर्व कप्तान कोहली ने अपने दूसरे टेस्ट में 23 और 13 रन ही बना पाए थे. 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रनों की पारी खेलने के बाद वो शतक नहीं जड़ पाए हैं.

पूर्व कप्तान कोहली को चार पायदान का नुकसान

बता दें कि बेंगलुरू में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे दिन टेस्ट में बुमराह ने आठ विकेट चटकाए थे. वहीं, अच्छी शुरुआत के बाद भी अपनी पारी को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहने वाले पूर्व कप्तान कोहली को चार पायदान का नुकसान हुआ है और वो नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, मोहाली में पहले टेस्ट में कोहली ने 45 रन की पारी खेली थी लेकिन दूसरे टेस्ट में वह 23 और 13 रन ही बना पाए.

Also Read: ICC Player Of The Month February 2022: श्रेयस अय्यर को आईसीसी से मिला तोहफा, चुने गये सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर दुनिया के नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर

आईसीसी रैंकिंग में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 10वें स्थान पर हैं. जबकि बल्लेबाजी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने पहली वाली रैंकिंग पर बने हुए हैं. उन्हें छठा स्थान मिला है. बेंगलुरू में 92 और 67 रनों की शानदार पारी खेल श्रेयस अय्यर ने अपनी रैंकिंग सुधारी हैं. 40 स्थानों की लंबी छलांग के साथ वे 37वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं, श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर हैं. वहीं,वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर दुनियां के नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर बन गए हैं. रविचंद्रन अश्विन, शाकिब अल हसन और बेन स्टोक्स आलराउंडरों की सूची में टॉप-5 में बने हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें