36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सरकार ने इन 9 खिलाड़ियों को ISL में भाग लेने की दी अनुमति, कोरोना संकट में भारत आने वाले होंगे पहले विदेशी

Government, 9 Football players, ISL, first foreigner, come to India, Corona crisis कोविड-19 महामारी के बीच नौ विदेशी फुटबॉलर - आठ ब्राजील से और एक फिजी से - इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में भाग लेने के लिये भारत आने को तैयार हैं.

नयी दिल्ली : कोविड-19 महामारी के बीच नौ विदेशी फुटबॉलर – आठ ब्राजील से और एक फिजी से – इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में भाग लेने के लिये भारत आने को तैयार हैं.

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने 10 विदेशियों – नौ खिलाड़ी और एक कोचिंग स्टाफ – को गोवा में आईएसएल शुरू होने से पहले अपने संबंधित क्लबों से जुडने की अनुमति प्रदान कर दी है. इस तरह से ये महामारी के बीच भारत में पहुंचने वाले पहले विदेशी पेशेवर खिलाड़ी होंगे.

फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड द्वारा आयोजित आईएसएल का अगला चरण नवंबर में गोवा में तीन स्थलों पर खेला जायेगा. पता चला है कि उन्हें अपनी सरकार से भी भारत की यात्रा करने के लिये मंजूरी मिल गयी है.

Also Read: IPL 2020, CSK vs DC: दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से हराया

ओडिशा एफसी के मार्सेलिन्हो, डिएगो मौरिसियो और रोजेरियो रामोस (गोलकीपिंग कोच) के साथ बेंगलुरू एफसी और चेन्नईयिन एफसी के दो-दो और हैदराबाद एफसी और जमशेदपुर एफसी का एक एक खिलाड़ी अगले महीने के शुरू में ब्राजील से रवाना होकर लंदन से गोवा पहुंच जायेंगे.

यह ब्रिटेन में भारत के ‘एयर बबल’ बदौलत ही हो पायेगा. इसकी जानकारी रखने वाले करीबी सूत्र ने पीटीआई से कहा कि भारत सरकार से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद ब्राजील दल पहले ब्रिटेन जायेगा और भारत के लिये रवाना होने से पहले पृथकवास में रहेगा. ये सभी आईएसएल द्वारा बनायी गयी मानक परिचालन प्रक्रिया का सख्ती से पालन करेंगे.

इसी तरह एटीके मोहन बागान के रॉय कृष्णा फिजी से रवाना हो चुके हैं और वह न्यूजीलैंड में दो हफ्ते के पृथकवास में रहेंगे जिसके बाद उन्हें भारत पहुंचने से पहले तीन बार कोविड-19 जांच में नेगेटिव आना होगा. गोवा पहुंचने के बाद सभी विदेशी खिलाड़ियों को 12 दिन के अंदर पांच कोविड-19 परीक्षण कराने होंगे जिसके बाद वे आईएसएल ‘बायो बबल’ में प्रवेश कर पायेंगे.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें