23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: आईपीएल शुरू होने से पहले युवा खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास, हैदराबाद-दिल्ली का रहे हिस्सा

गुजरात के बल्लेबाज मनप्रीत जुनेजा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. उनके घरेलू राज्य संघ जीसीए ने सोमवार को यह घोषणा की. जीसीए ने कहा, गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) मनप्रीत जुनेजा को शानदार करियर के लिये बधाई देता है.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) शुरू होने में अब चंद दिन शेष रह गये हैं. लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके युवा क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से रिटायरमेंट ले लिया है. 31 साल के मनप्रीत जुनेजा (Manprit Juneja) ने अचानक अपने संन्यास की घोषणा कर दी है.

मनप्रीत जुनेजा ने 9 मार्च को ही कर दिया था संन्यास की घोषणा

गुजरात के बल्लेबाज मनप्रीत जुनेजा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. उनके घरेलू राज्य संघ जीसीए ने सोमवार को यह घोषणा की. जीसीए ने कहा, गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) मनप्रीत जुनेजा को शानदार करियर के लिये बधाई देता है. इस बल्लेबाज ने नौ मार्च को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

Also Read: IPL 2022 MI Full Schedule: 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल, टीम के खिलाड़ी

जुनेजा भारत ए और भारत अंडर-23 टीम का रहे हिस्सा

दायें हाथ के बल्लेबाज और दायें हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज जुनेजा भारत ए और भारत अंडर-23 टीम के लिये खेल चुके हैं. उन्होंने घरेलू सर्किट में जीसीए का प्रतिनिधित्व किया.

आईपीएल में हैदराबाद और दिल्ली की टीम का हिस्सा रहे मनप्रीत जुनेजा

मनप्रीत जुनेजा इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे. अहमदाबाद में जन्में 31 साल के जुनेजा ने 69 प्रथम श्रेणी मैच में 4265 रन बनाये जिसमें नाबाद 201 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में नौ शतक और 25 अर्धशतक लगाये.

जुनेजा ने गुजरात की रणजी ट्राफी खिताबी जीत में निभायी अहम भूमिका

अहमदाबाद में 2011 में तमिलनाडु के खिलाफ पदार्पण करने वाले जुनेजा ने गुजरात की 2016-17 सत्र में रणजी ट्राफी खिताबी जीत में अहम भूमिका अदा की थी. जुनेजा उस टीम का भी हिस्सा थे जब गुजरात 2015-16 में विजय हजारे तथा 2013-14 और 2012-13 में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में चैम्पियन बनी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें