32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

WTC Final में दिखेगा क्रिकेट का नया रूप, ICC ने इन नियमों में किया बड़ा बदलाव

WTC Final New Rules: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से द ओवल में खेला जाना है. इस खिताबी मैच से पहले आईसीसी ने नियमों में बड़े बदलाव किए हैं. इस मुकाबले में तीन नए नियम लागू दिखेंगे.

ICC New Rules, WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में कई नए नियम दिखने को मिलेंगे. डबल्यूटीसी फाइनल से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने नियमों में तीन बड़े बदलाव किए हैं, जो 1 जून से लागू हुए हैं. आईसीसी ने सबसे बड़ा बदलाव सॉफ्ट सिगनल के नियम में किया है. इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

आईसीसी ने बदले सॉफ्ट सिग्नल से जुड़े नियम

इंटरनेशनल क्रिकेट में सॉफ्ट सिग्नल हमेशा से चर्चा का विषय रहा है. सॉफ्ट सिग्नल पर खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस और पूर्व क्रिकेटर लगातार अपनी राय देते रहे हैं, लेकिन अब सॉफ्ट सिग्नल से जुड़े नियम बदल गए हैं. अब मैदानी अंपायरों को अपना फैसला तीसरे अंपायर को रेफर करने के लिए सॉफ्ट सिग्नल की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा आईसीसी ने एक बड़ा बदलाव करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में हेलमेट की सुरक्षा अनिवार्य कर दिया है. हालांकि, यह विशेष हालात के लिए किया गया है. आईसीसी ने 1 जून से इंटरनेशनल मैचों के दौरान जोखिम भरी परिस्थितियों में हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

WTC Final में दिखेंगे ये तीन नए नियम

  • तेज गेंदबाजों का सामना करते समय बल्लेबाज का हेलमेट पहना अनिवार्य होगा.

  • तेज गेंदबाजी के खिलाफ स्टंप से सटकर विकेटकीपिंग करते समय विकेटकीपर का हेलमेट पहना अनिवार्य होगा.

  • विकेट के सामने फील्डर बल्लेबाज के नजदीक फील्डिंग कर रहे होंगे, तो उन्हें भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया में खिताबी भिड़ंत

गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम की चुनौती होगी. दोनों टीमें 7 जून से लंदन के द ओवल के मैदान पर आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार डबल्यूटीसी फाइनल खेलेगी. पिछली बार फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करना चाहेगी.

Also Read: अजिंक्य रहाणे को WTC फाइनल में करना होगा खुद को साबित, फ्लॉप हुए तो हो जायेगी टीम से छुट्टी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें