13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित शर्मा आखिर किससे मिलने के लिए हैं इतने बेताब, तसवीर शेयर कर कहा, मैं कर रहा हूं इंतजार

wtc final 2021, Rohit Sharma, audience at the stadium, shared the picture, I am waiting टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा स्टेडियम में दर्शकों के बीच खेलने को लेकर काफी बेताब हैं. उन्होंने अपनी एक पुरानी तसवीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

wtc final 2021 टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा स्टेडियम में दर्शकों के बीच खेलने को लेकर काफी बेताब हैं. उन्होंने अपनी एक पुरानी तसवीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

रोहित शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से जो तसवीर शेयर की है, उसमें वो खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते दिख रहे हैं. तसवीर के साथ रोहित शर्मा ने लिखा, दोस्तों फिर से आपसे मिलने के लिए बेताब हूं. उन्होंने आगे लिखा, मैं इंतजार कर रहा हूं.

रोहित शर्मा के ट्वीट पर फैन्स भी उन्हें कमेंट्स कर अपने दिलों की बात शेयर की. जिसमें फैन्स ने भी कहा, हम भी ऐसे क्षण को मिस कर रहे हैं और मैदान पर आपको चौके और छक्के लगाते हुए करीब से देखना चाहते हैं.

मालूम हो कोई भी खिलाड़ी मैदान पर दर्शकों की मौजूदगी में खेलना अधिक पसंद करता है. दर्शकों की शोरगुल के बीच उसे प्रदर्शन करना अच्छा लगता है.

Also Read: रोहित शर्मा जल्द बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान ? इंग्लैंड दौरे के बाद विराट कोहली लेंगे बड़ा फैसला !

देश-दुनिया में कोरोना महामारी की वजह से स्टेडियम में दर्शकों की इंट्री लंबे समय से बंद है. क्रिकेटर खाली स्टेडियम में क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर हैं. हालांकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप में करीब 4000 दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की मंजूरी दी गयी है. हालांकि केवल दो हजार टिकट ही बेचे जाएंगे.

गौरतलब है कि टीम इंडिया दो जून को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने वाली है. जहां उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है. उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा लेना है.

फिलहाल टीम इंडिया मुंबई के होटल में कड़े बायो बबल में हैं. जहां से सीधे खिलाड़ी इंग्लैंड में बनाये गये बायो बबल में शामिल होंगे. बायो बबल में ही रहते हुए खिलाड़ी आगामी दौरे के लिए अभ्यास कर रहे हैं.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel