31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ऋद्धिमान साहा को मिला बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन से NOC, कहा- मुझे CAB से कोई शिकायत नहीं

ऋद्धिमान साहा का बंगाल से 15 साल पुराना नाता खत्म हो गया. क्रिकेटर को बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने एनओसी दे दिया है. साहा अब दूसरे राज्य से खेल सकते हैं. साहा ने कैब (CAB) के एक अधिकारी से विवाद के बाद कैब छोड़ने का फैसला किया था और एनओसी (NOC) के लिए आवेदन दिया था.

भारतीय टीम से बाहर किये गये ऋद्धिमान साहा को शनिवार को बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने एनओसी (अनापत्ति पत्र) दे दिया, जिसके बाद उनका संघ से 15 साल का जुड़ाव खत्म हो गया. 40 टेस्ट के अनुभवी साहा को भारतीय टीम प्रबंधन ने स्पष्ट कह दिया था कि उन्हें उम्रदराज दूसरे विकेटकीपर की जरूरत नहीं है. तब से साहा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की आलोचना कर रहे थे और शुरू में उन्होंने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बारे में कुछ ऐसा ही कहा था.

बंगाल ने साहा को दी भविष्य की शुभकामनाएं

कैब ने कहा कि ऋद्धिमान साहा कैब कार्यालय आये और अध्यक्ष अभिषेक डालमिया को एक आवेदन दे संघ से एनओसी मांगी. संघ ने कहा कि कैब ने साहा के अनुरोध पर उन्हें दूसरे राज्य के लिए खेलने के लिए एनओसी प्रदान की. कैब ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनायें भी दीं. कैब के संयुक्त सचिव देबब्रत ‘देबू’ दास ने आरोप लगाया था कि अनुभवी विकेटकीपर राज्य के लिये घरेलू मैच में नहीं खेलने के लिये बहाना बनाता था. इस पर नाराज साहा ने दास से बिना शर्त माफी मांगने को कहा था जो उन्होंने नहीं किया.

Also Read: ऋद्धिमान साहा जब मेगा नीलामी में रहे अनसोल्ड, तब हार्दिक पांड्या ने दिखाया भरोसा, दे दी बड़ी जिम्मेवारी
कैब ने फैसले पर फिर से विचार को कहा था

जब कैब अधिकारी को भारतीय टीम के प्रशासनिक प्रबंधक के तौर पर इंग्लैंड भेजा गया तो साहा को जवाब मिल गया और उन्होंने यह फैसला किया. एनओसी मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए साहा ने कहा कि उनसे अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि मुझसे पहले भी पूछा गया था. आज भी बार-बार अनुरोध किया गया. लेकिन मैंने फैसला पहले ही कर लिया था. इसलिए मैंने आज एनओसी ले ली.

जरूरत पड़ने पर बंगाल के लिए सेवा देने को तैयार हैं साहा

साहा ने साथ ही कहा कि उन्हें कभी भी बंगाल से कोई शिकायत नहीं होगी और भविष्य में जरूरत पड़ने पर फिर से सेवा के लिए तैयार रहेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे बंगाल क्रिकेट संघ से कोई अहंकार संबंधित कोई मुद्दा नहीं था. बस किसी से (संयुक्त सचिव देबू) से असहमति थी इसलिए मुझे यह फैसला करना पड़ा.

Also Read: BCCI Bans Boria Majumdar: रिद्धिमान साहा को धमकी देने वाले पत्रकार बोरिया मजुमदार को BCCI ने किया बैन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें