38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

WPL Auction 2023: आज होगी खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश, यहां जानिए ऑक्शन से जुड़ी A to Z जानकारी

WPL Auction 2023 Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग 2023 के खिलाड़ियों के नीलामी आज (13 फरवरी) को मुंबई में होगी. नीलामी के लिए 409 भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को शॉटलिस्ट किया गया है. यहां जानिए खिलाड़ियों की बेस प्राइस, लाइव स्ट्रीमिंग समेत ऑक्शन से जुड़ी सभी जरूरी बातें.

Women’s IPL Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का पहला सीजन 4 से 26 मार्च के बीच मुंबई में खेला जाना है. इससे पहले आज (13 फरवरी) WPL 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी. बीसीसीआई ने इसके लिए महिला ऑक्शनर भी चुन ली है. मल्लिका आडवाणी को यह जिम्मेदारी दी गई है. इस ऑक्शन में देश और विदेश के 409 खिलाड़ी भाग लेंगे. नीलामी में महिला खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होने की उम्मीद हैं. तो आइए जानते हैं इस ऑक्शन से जुड़ी सभी जरूरी बातें.

90 खिलाड़ियों के लिए लगेगी बोली

गौरतलब है कि 1525 खिलाड़ियों ने WPL ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इन 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं. कुल कैप्ड खिलाड़ी 202, अनकैप्ड खिलाड़ी 199 और 8 सहयोगी देशों से हैं. पांच टीमों के पास अधिकतम 90 स्लॉट उपलब्ध हैं. पहले सीजन में 5 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी. हर फ्रेंचाइजी को कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों के लिए सफल बोली लगानी होगी. फ्रेंचाइजी अपनी स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा 6 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है.

इन खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश

भारतीय खिलाड़ियों में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह पर जमकर पैसों की बारिश हो सकती है. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में ताहिला मैक्ग्रा, सोफी डिवाइन, एलिसा हिली, एलिसी पैरी, नेट शीवर, हैली मैथ्यूज़, शबनीम इस्माइल, बेथ मूनी और सोफी एकलस्टोन जैसी दिग्गज खिलाड़ियों की बोली करोड़ों में जा सकती है.

Also Read: SA20 2023: सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने जीता साउथ अफ्रीका टी20 लीग का खिताब, टीम पर हुई पैसों की बारिश
खिलाड़ियों की बेस प्राइस

24 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 50 लाख रुपए है. वहीं 30 खिलाड़ियों की बेस पाइस 40 लाख है. इसके बाद 30, 20 और 10 लाख बेस प्राइस वाली खिलाड़ी भी हैं. बता दें कि हर फ्रेंचाइजी के पर्स में 12-12 करोड़ रुपए होंगे.

कब और कहां होगा ऑक्शन?

WPL ऑक्शन 13 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में यह ऑक्शन रखा गया है.

कहां देख सकेंगे लाइव?

WPL ऑक्शन को स्पोर्ट्स-18 1 और स्पोर्ट्स-18 1HD चैनल पर इस ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. वहीं आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें