16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WPL 2026: सामने आया महिला प्रीमियर लीग का पूरा शेड्यूल, इस मैदान खेला जाएगा फाइनल मैच

WPL 2026: 2026 महिला प्रीमियर लीग 9 जनवरी से 5 फरवरी तक होगी. इसके मुकाबले नवी मुंबई और वडोदरा में खेले जाएंगे. पहले 11 मैच DY पाटिल में, बाकी कोटंबी में होगे. 5 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा. साथ ही दो डबल हेडर मैच होंगे.

महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) अपनी परंपराओं से हटकर खेली जाएगी. इस बार फाइनल मैच सप्ताह के किसी दिन यानी गुरुवार 5 फरवरी को होगा, न कि सामान्य रूप से जैसे शनिवार या रविवार को होता था. टूर्नामेंट 9 जनवरी से शुरू होगा और इसमें दो डबल हेडर मैच भी होंगे जो दोनों शनिवार को खेले जाएंगे. लीग कुल 28 दिनों में पूरी होगी और इसे दो स्टेडियमों में आयोजित किया जाएगा. पहले DY पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई जहां भारतीय महिला टीम ने हाल ही में ODI वर्ल्ड कप जीता था और दूसरा कोटंबी स्टेडियम, वडोदरा में होगा. (WPL 2026 Full Schedule Announced).

WPL 2026 मैचों का आयोजन

WPL के पहले 11 मैच, जिसमें दोनों डबल हेडर भी शामिल हैं, नवी मुंबई में खेलें जाएंगे. इसके बाद बचे हुए 11 मुकाबले वडोदरा में होंगे यहां 3 फरवरी को एलिमिनेटर और 5 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा. इसके अलावा डबल हेडर मैच को छोड़कर सभी मैच शाम के समय में शुरु होंगे.

WPL 2026 शेड्यूल

नवी मुंबई चरण

तारीखमुकाबला
9 जनवरीमुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
10 जनवरीयूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स
10 जनवरीमुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
11 जनवरीदिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स
12 जनवरीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम यूपी वारियर्स
13 जनवरीमुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स
14 जनवरीयूपी वारियर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
15 जनवरीमुंबई इंडियंस बनाम यूपी वारियर्स
16 जनवरीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात जायंट्स
17 जनवरीयूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस
17 जनवरीदिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

वडोदरा चरण

तारीखमुकाबला
19 जनवरीगुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
20 जनवरीदिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस
22 जनवरीगुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स
24 जनवरीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स
26 जनवरीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस
27 जनवरीगुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
29 जनवरीयूपी वारियर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
30 जनवरीगुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस
1 फरवरीदिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वारियर्स
3 फरवरीएलिमिनेटर
5 फरवरीफाइनल

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ तालमेल

इस बार WPL जनवरी और फरवरी में खेली जाएगी पिछले तीन सीजन फरवरी-मार्च में आयोजित होते थे जो IPL से ठीक पहले होते थे इस बार कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच WPL से नहीं टकराएगा. फाइनल सप्ताह में विश्व क्रिकेट के कई बड़े कार्यक्रम होंगे पुरुषों का अंडर-19 वर्ल्ड कप 6 फरवरी को समाप्त होगा जबकि पुरुषों का T20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होगा.

WPL का पिछला रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस ने अबतक WPL के इतिहास में सबसे ज्यादा दो बार खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा एक बार ट्रॉफी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथ लगी है. वहीं तीनों बार उपविजेता टीम दिल्ली कैपिटल्स रही है. इस बार WPL 2026 में गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स भी अपना बेस्ट देकर कड़ी टक्कर देना चाहेंगी. अभी तक दोनों टीमों ने फाइनल नहीं खेला हैं. 

भारतीय महिला टीम की आगामी यात्रा

WPL खत्म होने के दस दिन बाद भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. इस दौरे में तीन T20I, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह दौरा 15 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा. इस दौरे के लिए खिलाड़ियों की तैयारी WPL के दौरान ही शुरू हो जाएगी, जिससे टीम पूरी तरह से फिट और मैच तैयार होकर ऑस्ट्रेलिया जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Viral Video: ये क्या हुआ… 13 गेंद और 3 रन बचे लेकिन मैच रद्द, अंपायर के इस फैसले से सभी हैरान

Video: IND vs SA वनडे सीरीज से पहले BCCI ने शेयर की शानदार वीडियो, अर्शदीप बोले- यहां पार्टी नहीं हो रही

Watch: भारतीय खिलाड़ी NRI बनते जा रहे हैं… साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार पर भड़के संजय मांजरेकर

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel