31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2024 FINAL मैच से पहले जानें दिल्ली के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

WPL 2024 का फाइनल मुकाबला आज यानी 17 मार्च को खेला जाएगा. ये मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं दिल्ली के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

WPL 2024 का फाइनल मुकाबला आज यानी 17 मार्च को खेला जाएगा. ये मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. ये मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीम इस WPL 2024 में काफी शानदार लय में नजर आ रही है. जहां दिल्ली ने आखिरी मुकाबले में गुजरात को हराया और फाइनल में प्रवेश किया. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई को हराकर अपनी जगह फाइनल में पक्की की. अब दोनों मजबूत टीमें फाइनल मुकाबले में अपने पहले WPL खिताब के लिए लड़ेगी. सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि इस खिताबी मुकाबले के दौरान नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं दिल्ली के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

WPL 2024: DC vs RCB: मौसम पूर्वानुमान

वेदर डॉट कॉम की मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को दिल्ली शहर का तापमान दिन के दौरान 30 डिग्री सेल्सियस और रात में 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिन और रात में आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि, दिन और रात में बारिश कोई संभावना नहीं है. दिन में आर्द्रता 33% रहेगी और रात में बढ़कर 42% हो जाएगी. सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.

WPL 2024: DC vs RCB: पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. छोटी बाउंड्री होने के कारण इस मैदान पर अधिक रन बनते हैं. पिछले कुछ मुकाबलों में ये देखने को भी मिला है. बता दें, पिछले साल के विश्व कप के दौरान, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की सतह असाधारण रूप से सपाट थी, जिसके कारण उच्च स्कोरिंग मैच हुए और टीमें अक्सर पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 रन के आंकड़े को पार कर गई. आगामी मैच के लिए भी ऐसी ही पिच की स्थिति की उम्मीद है.

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिनेक्स, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, एस मेघना, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर

WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), शिखा पांडे, मिन्नू मणि

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम  

आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, हीथर नाइट (वापस ली गई), इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, शुभा सतीश, एस मेघना, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनक्स

WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स टीम

मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), शिखा पांडे, मिन्नू मणि, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल। तितास साधु, स्नेहा दीप्ति, एनाबेल सदरलैंड, लॉरा हैरिस, पूनम यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें