WPL 2023 Mumbai Indians vs UP Warriors Dream 11 Team: वीमेंस प्रीमियर लीग में 24 मार्च शुक्रवार को मुंबई और यूपी वॉरियर्स (MI vs UP) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के डीवाई. पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस अबतक कमाल की फॉर्म में रही हैं. वहीं यूपी का प्रदर्शन भी दमदार रहा है. ऐसे में फाइनल में पहुंचने के लिए होने वाली यह जंग काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. वहीं आज हम आपको इस मैच से पहले दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, बेस्ट ड्रीम 11 टीम और लाइव टेलीकास्ट की पूरी डिटेल्स देंगे.
पिच रिपोर्ट
मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में पिछले पांच डब्ल्यूपीएल टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन रहा है. यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों का दबदबा अधिक हो सकता है. ऐसे में यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है.
कब और कहां देखें लाइव?
मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स एलिमिनेटर मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. इन मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप देखा जा सकता है.
फाइनल के सारे टिकट बिके
महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन का फाइनल मुकाबला रविवार यानी 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेला जायेगा. यह मैच दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेला जायेगा, क्योंकि सभी टिकट बिक चुके हैं. टिकटों की ऑनलाइन बिक्री मंगलवार की शाम शुरू हुई थी. टिकट की कीमत 250 रुपये रखी गयी, जो कि मौजूदा सीजन में सबसे महंगी कीमत है. बीसीसीआइ ने फाइनल के लिए कोई मुफ्त पास नहीं रिलीज किया है. मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से मुंबई इंडियंस या यूपी वॉरियर्स में से कोई एक टीम भिड़ेगी. मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच एलिमिनेटर मैच डीवाइ पाटिल स्टेडियम पर शुक्रवार को खेला जायेगा.
यूपी वॉरियर्स की संभावित प्लेइंग 11 - देविका वैद्य, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, सिमरन शेख, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI - यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, सायका इशाक, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता.
एलिमिनेटर के लिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम
ग्रेस हैरिस(कप्तान), एलिसा हीली (विकेटकीपर), ताहिला मैक्ग्रा, सोफी एक्लेस्टन, हेले मैथ्यूज (वाइस कैप्टन), हरमनप्रीत कौर, सायका इशाक, नेट साइवर ब्रंट, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग