12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: MI के फाइनल में पहुंचने के बाद नीता अंबानी और पूरी टीम ने जमकर किया डांस, खूब लगे ‘भाभी..भाभी’ के नारे

Neeta Ambani and MI Team Dance Video Goes Viral: महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले को जीतकर मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं शुक्रवार को यूपी को हराकर मुंबई की टीम और उनकी मालकिन नीता अंबानी ने जमकर डांस किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

Neeta Ambani and MI Team Dance after Win Over UP Warriors: विमेंस प्रीमियर लीग के दो फाइनलिस्ट पक्के हो गए हैं. पहले सीजन का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला 26 मार्च को खेला जाएगा. शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हराकर फाइनल की टिकट पक्का कर लिया. वहीं इस जीत के बाद टीम के खिलाड़ी और मालकिन नीता अंबानी जमकर जश्न मनाते और डांस करते हुए नजर आईं. अब नीता अंबानी और टीम के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नीता अंबानी और मुंबई की टीम ने जमकर किया डांस

शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई की टीम ने यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही मुंबई टीम महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के फाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं यूपी के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया ने जमकर जश्न मनाया. मैच के बाद पूरी टीम और नीता अंबानी ने साथ में डांस किया. टीम के इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ एक-एक करके डांस कर रहे हैं. वहीं जब टीम की मालकिन नीता अंबानी डांस करने आती हैं. तो सभी खिलाड़ी ‘भाभी..भाभी’ के नारे लगाते हैं. वहीं टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भांगड़ा करती हुई नजर आती हैं.


दिल्ली और मुंबई के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग का पहले सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन का खिताबी भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. एक ओर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इडियंस ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं दिल्ली की टीम भी सभी को पछाड़कर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच फाइनल का मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है.    

Also Read: MI vs DC: सट्टा बाजार में मुंबई या दिल्ली किस पर लग रही है बड़ी बोली, मैच से पहले जानें कौन बनाएगा मालामाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel