WPL 2023 MI vs UP Playing XI: महिला प्रीमियर लीग 2023 का एलिमिनेटर मैच आज (24 मार्च) मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह 'करो या मरो' वाला मुकाबला है. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. दिल्ली की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में फाइनल का टिकट पाने के लिए दोनों टीमों एलिमिनेटर मैच में ज्यादा अनुभवी और संतुलित टीम उतारना चाहेंगी. तो आइए मैच से पहले जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कब और कहां देख सकेंगे लाइव.
एलिमिनेटर मैच के लिए टीमें कर सकती हैं ये बदलाव
हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस ने अपने शुरुआती पांच मैच जीतने के बाद लगातार दो मैच गंवाये, लेकिन आखिरी मुकाबला जीतकर एलिमिनेटर में पहुंची है. ऐसे में यह टीम एलिमिनेटर मैच में अपने शीर्ष क्रम में बदलाव कर सकती है. हालांकि, टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. वहीं, यूपी वॉरियर्स अब तक यह टीम विदेशी खिलाड़ियों के दम पर ही ज्यादा मैच जीतती आई है. कप्तान एलिसा हीली के अलावा तहलिया मैकग्राथ और ग्रेस हैरिस ने बल्ले के साथ कमाल किया है. वहीं, गेंद के साथ सोफी एक्लेसटोन ने कमाल का प्रदर्शन किया है. यह टीम भी एलिसा हीली की जोड़ीदार बदल सकती है और मध्यक्रम या गेंदबाजी में भी बदलाव की संभावना है. देविका वैद्य की जगह श्वेता सेहरावत पारी की शुरुआत कर सकती हैं.
कब और कहां देखें लाइव?
मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स एलिमिनेटर मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. इन मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप देखा जा सकता है.
मुंबई इंडियंस संभावित XI
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मेली केर, इस्सी वोंग/क्लो ट्रायॉन, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काज़ी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.
यूपी वॉरियर्स संभावित XI
देविका वैद्य, एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, सिमरन शेख, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़.