India vs UAE Women U19 World Cup: विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 में आज (16 जनवरी) भारतीय महिला टीम अपने दूसरे मुकाबले में यूएई का सामना करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच विलोमूर पार्क, बेनोनी में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज कर अभियान की विजयी शुरुआत की है. इस मैच में भारत के लिए श्वेता सेहरावत ने नाबाद 92 और शेफाली वर्मा ने 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की कमान शेफाली वर्मा के हाथ में है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आप यह मैच कब और कहां देख सकते हैं.
भारत ने जीत के साथ किया वर्ल्ड कप का आगाज
भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए भारत को 167 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 16.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर शानदार जीत दर्ज की. भारत के लिए श्वेता सेहरावत ने नाबाद 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि शैफाली वर्मा ने 45 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं भारत की ओर से शैफाली वर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके, जबकि सोनम यादव और पार्शवी ने 1-1 विकेट चटकाये.
कहां और कहां देख सकेंगे लाइव
भारत और यूएई के बीच महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का मुकाबला बेनोनी में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर उपलब्ध होगी.
भारतीय टीम की स्क्वॉड
शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उपकप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीतस साधु, फलक नाज, शबनम
स्टैंडबाय खिलाड़ी: शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री