भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर गुरुवार को केपटाउन में महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद काफी परेशान थीं. हरमनप्रीत ने शानदार अर्धशतक लगाया और जेमिमा रोड्रिग्स के साथ वह अपनी टीम को जीत की ओर लेकर बढ़ रही थीं. हालांकि, वह एक अजीब रन आउट के कारण पूरा समीकरण ही बदल गया.
कौर ने बताया क्यों लगाया था काला चश्मा
पहले एक खराब शॉट खेलकर जेमिमा रोड्रिग्स आउट हुईं और उसके बाद हरमनप्रीत कौर रन आउट हो गयीं. मैच के बाद की प्रस्तुति में, हरमनप्रीत धूप का चश्मा पहनकर आयीं और जब प्रस्तुतकर्ता ने उनके चश्मे के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि यह उनके आंसुओं को छुपा रहा है, क्योंकि वह नहीं चाहती कि प्रशंसक उन्हें ऐसे देखें. हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मेरा रोना देखे, इसलिए मैंने यह चश्मा पहना है, मैं वादा करती हूं, हम सुधार करेंगे और देश को फिर से इस तरह निराश नहीं करेंगे.
5 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से मैं रन आउट हुई, उससे ज्यादा कुछ अशुभ नहीं हो सकता. प्रयास करना महत्वपूर्ण था और हम आखिरी गेंद पर प्रयास करते रहे. हम आखिरी गेंद तक लड़ना भी चाहते थे. कप्तान हरमनप्रीत कौर के रन आउट होने के बाद भारत फिर से नॉक-आउट खेल के दबाव में आ गया. गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पांच रन की जीत के साथ अपने लगातार सातवें महिला टी 20 विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया.
हरमनप्रीत के आउट होते ही बदला समीकरण
मेग लैनिंग के सेमीफाइनल में बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनने के बाद भारत के खराब क्षेत्ररक्षण और कैचिंग ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट पर 172 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 28 रन था लेकिन हरमनप्रीत (34 रन पर 52) और जेमिमा रोड्रिग्स (24 रन पर 43 रन) ने जवाबी हमला करते हुए सिर्फ 41 गेंद में 69 रन बनाकर टीम को मैच में वापस ला दिया. भारत को आखिरी 30 गेंदों में 39 रनों की जरूरत थी और पांच विकेट हाथ में थे लेकिन जैसा कि अतीत में होता रहा है, टीम आठ विकेट पर 167 रनों पर सिमट गयी.