14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजडन इंडिया ने गांगुली समेत इन दिग्गजों की फोटो ट्विटर पर की शेयर, सौरव गांगुली ने ऐसा दिया जवाब

विजडन इंडिया ने सोमवार को गांगुली के साथ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्‍मण की एक तस्‍वीर शेयर की और कहा कि ऐसे और चार दिग्‍गजों का हम इंतजार करेंगे.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भारतीय टीम का वो चेहरे हैं जो कि भारतीय टीम को नई दिशा दी, उन्होंने भारतीय टीम के अंदर आत्म विश्वास जगाया जिसके कारण उनके कार्यकाल में भारत को अपार सफलता मिली, उनके इस काम में तीन और दिग्गज थे, राहुल द्रविड़, वीवीएम लक्ष्‍मण और सचिन तेदुलकर. जब भी टीम मुश्किल में होती थी तब इन चारों में से कोई न कोई एक बल्लेबाज मोर्चा संभाल ही लेता था.

इनके क्रीज पर रहते हुए कोई भी विपक्षी टीम जीतने के बारे में सोच भी नहीं सकता थी. वो गांगुली की ही कप्तानी थी जहां भारतीय टीम 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, वो गांगुली की ही कप्तानी थी जहां भारतीय टीम ने नेटवेस्‍ट ट्रॉफी में लॉर्ड्स के मैदान पर एतिहासिक जीत दर्ज की थी, जिसमें जीत के बाद गांगुली ने स्टेडियम में टी शर्ट लहराया था, उस जीत में सौरव गांगुली ने भूमिका निभाई थी जहां पर गांगुली ने सहवाग के साथ मिल भारत को तेज शुरुआत दिलाई थी. इन बल्‍लेबाजों को क्रिकेट जगत में हमेशा ही भारतीय क्रिकेट को फिर से खड़ा करने के लिए याद किया जाता है. लेकिन आज इन खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने कारण है विजडन इंडिया की एक पोस्ट है. दरअसल विजडन इंडिया ने सोमवार को गांगुली के साथ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्‍मण की एक तस्‍वीर शेयर की और कहा कि ऐसे और चार दिग्‍गजों का हम इंतजार करेंगे. गांगुली ने भी इस फोटो का जवाब देते हुए लिखा जिंदगी का सबसे शानदार समय, हर एक पल का लुत्‍फ उठाया.

जैसे ही दादा ने इस पोस्ट पर उत्तर दिया लोग उनकी इस तस्वीर को खासा पसंद कर रहे हैं और फैंस उन पलों को याद करते हुए कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं. संयम गांधी नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा इन्हीं दिग्गजों के कारण मैंने समाचार पत्र को आखिरी पन्ने से पढ़ने की शुरुआत की. इसी तरह कई फैंस ने उनकी इस तस्वीर पर प्रतिक्रियाएं दी.

गांगुली की कप्तानी में भारत की सफलता

सौरव गांगुली वो नाम है जिसने भारत को विदेशों में जीतना सीखाया, उन्होंने 49 टेस्ट में भारत की कप्तानी की और 21 मैचों में उन्होंने भारत को जीत दर्ज कराई. उनकी कप्तानी में भारत ने 11 मैच विदेशों में जीतें जो को काफी लंबे समय तक रिकॉर्ड रहा था जिसे भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने तोड़ दिया, आपको बता दें कि एक कप्तान के रूप में एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने की सूची में सौरव गांगुली 5 वें स्थान पर हैं.

आपको बता दें की गांगुली की ही कप्तानी में भारत ने स्टीव वॉ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलवाई थी, वो गांगुली ही थे जिनकी आगुवाई में भारतीय टीम पाहली बार संयुक्त रूप से श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. फिलहाल गांगुली दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) की बागडोर संभाल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें