11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल इतिहास में पहले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वॉर्नर के नाम है सबसे ज्यादा रन, जानिए कौन सा बल्लेबाज है किस नंबर पर

आईपीएल इतिहास में कौन से बल्लेबाज किस बैटिंग पोजीशन पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

कोविड- 19 के बढ़ते संक्रमण की वजह से आईपीएल को अभी अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है. फैंस और खिलाड़ी दोनों इस टूर्नामेंट को लेकर बेताब हैं. लेकिन इसका आयोजन कब होगा इस बारे में कोई नहीं बता पा रहा है. हाल ही में बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी ने इस बारे में बात करते हुए बताया था कि इस मुकाबले को मानसून के बाद आयोजन कराया जा सकता है. ऐसे में फैंस को इसके लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन आज हम आपको आईपीएल के रोमांच में फिर से भरने का काम करेंगे. यूं तो आईपीएल इतिहास में कई बल्लेबाज आए और अपने खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया लेकिन एक फैंस के दिलों खास छाप आज तक कुछ ही खिलाड़ियों ने छोड़ा है. आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने एक खास बल्लेबाजी क्रम में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

आईए जानते हैं कौन से बल्लेबाज किस बैटिंग पोजीशन पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर के नाम आईपीएल इतिहास में पहले स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने आईपीएल में 126 मुकाबले खेले हैं और उसके नाम 4706 रन दर्ज हैं. लेकिन पहले नंबर पर बैटिंग करते हुए वार्नर के नाम 3208 रन हैं जो कि इस बैटिंग क्रम में सबसे ज्यादा है

शिखर धवन

टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन जब अपने लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाज के छक्के छुड़ा देते हैं. शिखर धवन के नाम आईपीएल में 4579 रन दर्ज हैं जिसमें उनका औसत 33.4 है लेकिन इस खिलाड़ी के नाम नंबर 2 पर बैटिंग करते हुए 3195 रन दर्ज हैं जो कि इस बैटिंग क्रम में सबसे ज्यादा है

सुरेश रैना

सुरेश रैना जब भी चेन्नई के तरफ से खेलते हैं तो उनका बल्ला आग उगलता है. सुरेश रैना उन बल्लेबाजों में हैं जो हर आईपीएल में 300 से ज्यादा रन बनाता है. उनके शानदार खेल को ही देखते हुए उन्हें मिस्टर आईपीएल का तमगा मिला है. रैना के नाम आईपीएल में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 4907 रन दर्ज हैं.

रोहित शर्मा

रोहित अक्सर मुंबई इंडियंस की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाते नजर आ जाते हैं लेकिन टीम में सामंजस्य बैठाने के लिए वो अपनी बैटिंग पोजीशन बदलते रहते हैं. यूं तो रोहित शर्मा ने आईपीएल के इतिहास में कई बैटिंग पोजीशन पर अपना भाग्य आजमाया लेकिन उनका रिकॉर्ड बताता है उनमें नंबर 4 का स्थान खूब सूट करता है. इस बल्लेबाजी क्रम में रोहित के नाम 2392 रन दर्ज हैं जो इस क्रम पर सबसे ज्यादा है.

महेंद्र सिंह धौनी

दुनिया के सबसे महान फिनिशर कहे जाने वाले धौनी अक्सर तब बल्लेबाजी करने आते हैं जब टीम इत्यन्त मुश्किल हालात में फंसी होती है. वो जब भी इस क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए हैं उन्होंने अपने बल्ले का दम हमेशा दिखाया है. शुरूआत में धीमी शुरूआत उनके इस आदत में शुमार है लेकिन आँखें जम जाने के बाद वो बड़े बड़े गेंदबाज के लिए काल साबित होते हैं. धौनी के नाम आईपीएल में इस बैटिंग पोजीशन पर 1803 रन दर्ज हैं जो कि इस बल्लेबाजी क्रम में सबसे ज्यादा है

किरोन पोलार्ड

किरोन पोलार्ड को आईपीएल का सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक कहा जाता है. उनकी ताकत इतनी है कि कोई भी गेंद को वो आसानी से मैदान के बाहर भेज देते हैं. 148 आईपीएल मैचों में पोलार्ड के नाम 2755 रन दर्ज हैं लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा रन नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाया है, उन्होंने इस बैटिंग पोजीशन पर 1105 रन बनाए हैं जो कि इस नंबर पर सबसे ज्यादा है

आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल को आईपीएल में अपना मसल पवार का दम दिखाने के लिए जाना जाता है, रसेल ने 64 आईपीएल मैचों में 1400 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 186 का है. आंद्रे रसेल नंबर 7 पर सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में पहले स्थान पर है. उन्होंने इस बल्लेबाजी क्रम में 444 रन बनाए हैं

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह को ज्यादातर लोग उनकी गेंदबाजी के लिए जानते हैं लेकिन हरभजन सिंह ने वक्त के साथ अपने बल्लेबाजी में काफी सुधार किए हैं. वो कई बार उस मौके पर रन बनाए हैं जहां पर टीम मुसीबत में घिरती दिखाई पड़ी है. हरभजन ने 160 आईपीएल मैचों में 138 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 829 रन बनाए हैं लेकिन नंबर 8 पर खासा प्रभावित हुए हैं. हरभजन सिंह इस बैटिंग पोजीशन पर 406 रन बनाए हैं. जो कि इस बल्लेबाजी क्रम में सबसे अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें