11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कहां हैं विराट कोहली? रोहित, बुमराह और गिल Yo-Yo टेस्ट में शामिल, लेकिन RCB स्टार गायब; BCCI ने दी चेतावनी

Virat Kohli News: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब केवल वनडे क्रिकेट में ही खेलते दिखेंगे. ऐसे उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना लगभग तय है. हालांकि इससे पहले कोहली और रोहित शर्मा को अनिवार्य यो-यो फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. रोहित फिटनेस टेस्ट के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंच गए है, लेकिन कोहली का कोई अता-पता नहीं है. दोनों खिलाड़ी अब भी 2027 वर्ल्ड कप जीतने का सपना संजोए हुए हैं.

Virat Kohli News: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) अब केवल एक ही प्रारूप वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. दोनों ने टी20 आई और टेस्ट को अलविदा कह दिया है. अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों स्टार के खेलने की उम्मीद है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. कुछ समय पहले, एक रिपोर्ट में कहा गया था कि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर की अगुवाई वाला मौजूदा टीम प्रबंधन 2027 विश्व कप के लिए इन दोनों को नजरअंदाज कर सकता है. रोहित और विराट अक्टूबर में भारतीय टीम में अपनी आखिरी सीरीज खेल सकते हैं. इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि अगर खेल के ये दोनों दिग्गज दक्षिण अफ्रीका में विश्व कप जीतने का सपना संजोए हुए हैं, तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए कहा जा सकता है. Where is Virat Kohli Rohit Bumrah and Gill appear in Yo Yo test but RCB star missing

रोहित और विराट ने शुरू कर दी है तैयारी

इन सब बातों के बीच, रोहित और विराट ने अपने अगले बड़े टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी है. भारत के वनडे कप्तान रोहित उन सात खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में प्री-फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे. रोहित के साथ शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भी यो-यो टेस्ट से गुजरेंगे. इन खिलाड़ियों का बोन डेंसिटी जानने के लिए डेक्सा कैन टेस्ट भी किया जाएगा. ये टेस्ट प्री-सीजन टेस्ट का ही हिस्सा है. हालांकि, इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली के फिटनेस टेस्ट को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है.

सभी खिलाड़ियों का होगा फिटनेस टेस्ट

यह भी स्पष्ट नहीं है कि पूर्व भारतीय कप्तान कोहली कब फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे. भारतीय टीम के वर्तमान स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स ने पहले ही फिटनेस परीक्षणों में रग्बी आधारित ब्रोंको टेस्ट को शामिल करने की सिफारिश की है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, ब्रोंको टेस्ट को इस सत्र में बाद में शामिल किया जाएगा. भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव 9 सितंबर से शुरू होने वाले आगामी एशिया कप से पहले फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित हो चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद यह पहली बार है जब रोहित फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे.

बीसीसीआई की प्रतिक्रिया

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को प्री-सीजन में फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार, यह अनिवार्य है. बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, ‘सभी खिलाड़ियों को प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा, यह अनुबंध के अनुसार अनिवार्य है. ये टेस्ट सीओई को यह समझने में मदद करते हैं कि खिलाड़ियों को किन क्षेत्रों में काम करना है या कहां कमी है. चूंकि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद एक लंबा ब्रेक था, इसलिए खिलाड़ियों को घर पर ही अभ्यास के कुछ सेट दिए गए.’

ये भी पढ़ें:-

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अचानक दिया इस्तीफा, इस बड़े ऑफर पर भी नहीं मानी बात

चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ पर RCB की बड़ी घोषणा, प्रत्येक मृतक के परिजनों को फ्रेंचाइजी देगा 25 लाख रुपये

गोविंदा के दामाद ने दिल्ली में मचाया बवाल, DPL में 243 का स्ट्राइक रेट और 23 छक्के-चौके की मदद से जड़ी सेंचुरी शतक 

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel