36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: मोहम्मद शमी ने आज ही के दिन वर्ल्ड कप में ली थी अपने करियर की पहली हैट्रिक, देखें वीडियो

आज का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए खास है. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आज ही के दिन वर्ल्ड कप के एक मैच में हैट्रिक लिया था. यह वनडे या टेस्ट में शमी के करियर का पहला हैट्रिक था. वर्ल्ड कप में इससे पहले केवल चेतन शर्मा ने हैट्रिक लिया है.

मोहम्मद शमी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए उन्होंने 64 टेस्ट खेले हैं और सबसे लंबे प्रारूप में कुल 229 विकेट चटकाये हैं. हर स्थिति में बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए जाने जाने वाले 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. इनमें सबसे यादगार अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक है, जो उन्होंने इंग्लैंड में 2019 वनडे विश्व कप के दौरान ली थी.

कोहली और केदार जाधव ने खेली थी शानदार पारी 

मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत के लिए यह दिन अच्छा नहीं था, क्योंकि टीम 50 ओवरों में केवल 224/8 रन ही बना सकी. विराट कोहली और केदार जाधव एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम के लिए संकटमोचक बनकर आये. कोहली ने 67 और जाधव ने 52 रन बनाये. बाद में, अफगानिस्तान को भी बल्लेबाजी में थोड़ा संघर्ष करना पड़ा.

Also Read: IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने खोला सफलता का राज, सिराज के साथ इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा
भारत ने 11 रनों से जीता मुकाबला

भारत नियमित अंतराल पर विकेट लेता रहा, लेकिन मोहम्मद नबी ने अर्धशतक जड़ा और आखिरी ओवर में समीकरण को 16 रन पर ला दिया. इसके बाद शमी ने मौके का फायदा उठाया और पहली गेंद पर चौका लगने के बावजूद तीसरी गेंद पर नबी को आउट कर दिया. इसके बाद उन्होंने अगली दो गेंदों पर आफताब आलम और मुजीब-उर-रहमान को आउट कर हैट्रिक दर्ज की और भारत को 11 रन से जीत दिलायी.


सेमीफाइनल में हारा भारत 

चेतन शर्मा के बाद वनडे वर्ल्ड कप मैच में हैट्रिक लेने वाले शमी दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गये हैं. कुल मिलाकर शमी यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 10वें गेंदबाज बने हैं. इसी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी. शमी की उपलब्धि के अलावा, अफगानिस्तान के खिलाफ जीत भी टीम इंडिया के लिए खास रही क्योंकि यह ICC वनडे विश्व कप में 50वीं जीत थी. उस हार के साथ अफगानिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया. भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें