28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pinch to zoom वीडियो में देखें एमएस धोनी के करियर की पूरी कहानी, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. उनके फैन समय-समय पर उनसे जुड़े चीजों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. धोनी के एक फैन ने उनके करियर की पूरी कहानी को Pinch to zoom वीडियो के रूप में शेयर किया है.

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से संबंधित एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. धोनी दुनिया के सबसे सम्मानित और पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक हैं. धोनी के नेतृत्व में भारत ने आईसीसी की टीनों ट्रॉफी ICC T20 विश्व कप 2007, ICC वनडे विश्व कप 2011 और ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीती है. इसलिए धोनी को भारत का सबसे सफल कप्तान भी माना जाता है. उनकी यात्रा से प्रेरित होकर एक प्रशंसक ने धोनी के जीवन की प्रमुख घटनाओं का वर्णन करते हुए एक पिंच-टू-जूम सोशल मीडिया पर शेयर किया.

एक शानदार फिनिशर हैं धोनी

एमएस धोनी ने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और गेंद पर एक खतरनाक हिटर के रूप में अपनी पहचान बनायी. समय के साथ वह एक फिनिशर बन गये, जो अपनी गणना की गयी आक्रामकता और अद्भुत रणनीति के साथ अपनी टीम को जीत दिलावाते थे. वनडे फॉर्मेट में धोनी सबसे मजबूत थे. वनडे में उन्होंने 350 मैचों में 50.57 की औसत से 10,773 रन बनाये.

Also Read: एमएस धोनी ने अपने खास ‘दोस्तों’ के साथ काटा बर्थडे केक, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो
वनडे में धोनी ने बनाये हैं 10 हजार से ज्यादा रन

वनडे में धोनी ने भारत के लिए 10 शतक और 73 अर्द्धशतक बनाये, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 183 रन रहा. विकेटकीपर-बल्लेबाज वनडे में भारत के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं (सचिन तेंदुलकर 18,426 रनों के साथ शीर्ष पर हैं). वह अब तक के 11वें सबसे सफल वनडे बल्लेबाज भी हैं. सबसे मजेदार बात यह है कि वह निचले क्रम में आते हुए 50 से अधिक की औसत से 10,000 से अधिक रन बनाने में सफल रहे, जो उनके आंकड़ों को और भी आश्चर्यजनक बनाता है.

आईपीएल का एक और सीजन खेलेंगे धोनी

2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद धोनी एक खिलाड़ी के रूप में अब केवल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते नजर आते हैं. आईपीएल में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और इसी साल उन्होंने पांचवीं बार दुनिया के सबसे बड़े लीग का खिताब जीता. इस बीच धोनी के संन्यास की अटकलें भी तेज हुई, लेकिन उन्होंने ट्रॉफी जीतने के बाद इसे खारिज कर दिया. धोनी अगर फिट रहते हैं तो वह एक और आईपीएल सीजन में नजर आ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें