9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट कोहली ने मां सरोज को अलग अंदाज में किया बर्थडे विश, लिखा स्पेशल मैसेज

Virat Kohli wish his mother Saroj birthday : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मां सरोज कोहली के स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी मां सरोज (Saroj Kohli) का बर्थडे मना रहे हैं. विराट ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाइयां दी है. विराट ने जो तस्वीर शेयर की है वह गुरुद्वारे की है जहां वह मां से साथ नजर आ रहे हैं. बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान अपनी मां के बेहद करीब हैं. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का मां के साथ तालमेल देखते ही बनता है, कभी कोहली मां के साथ किचन के किंग बन जाते हैं तो कभी मां को के साथ उनकी खुशी में शामिल होकर खुशियां मनाते हैं, विराट कोहली को आगे बढ़ाने में मां का बहुत योगदान है.

बता दें कि जब कोहली 8 साल के थे तो उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. आर्थिक तंगी के बावजूद भी मां के कहने पर ही पिता ने विराट कोहली को क्रिकेट एकेडमी से जोड़े रखा.कोहली देखते थे कि किस तरीके से उनके माता-पिता संघर्ष कर रहे हैं. 18 दिसंबर 2006 में विराट कोहली के पिता दुनिया को अलविदा कह गए थे. जिस दिन विराट कोहली के पिता की मृत्यु हुई, उससे अगले दिन विराट कोहली को क्रिकेट खेलने के लिए जाना था. विराट कोहली अगले दिन नहीं खेलना चाहते थे लेकिन मां के कहने पर विराट कोहली ने अपने कोच को फोन किया था और मैच खेलने का फैसला किया था. उस मैच में विराट कोहली ने 90 रन बनाए थे.

Also Read: Happy B’day Kapil Dev: जब कपिल देव की गेंदबाजी से खौफ में थे पाक बल्लेबाज, पहनना पड़ गया हेलमेट

विराट कोहली से शादी के बाद अनुष्का शर्मा की भी अपनी सास के साथ बेहद अच्छी बॉन्डिंग है. मदर्स डे पर अनुष्का अपनी मां के साथ ही अपनी सास को भी जरूर याद करती हैं. इस साल मदर्स डे पर अनुष्का ने अपनी सास औऱ मां की ये फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था- आपके प्यार ने हमें हमेशा सही रास्ता दिखाने में मदद की है. विराट कोहली यूं तो अनुष्का के साथ मुंबई में शिफ्ट हो चुके हैं लेकिन वह मां के साथ समय बिताने दिल्ली जरूर जाते हैं, अनुष्का भी उनके साथ ही होती हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel