भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को बुरी तरह से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया. वहीं इस हार के बाद विराट कोहली लगातार सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की स्टोरी शेयर कर रहे हैं. जो फैंस दिमाग से परे जा रहा है. हाल ही में विराट ने फिर से इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टेड स्टोरी शेयर की है इस स्टोरी को देख फैंस लगातार यह लग रहा है कि भारतीय क्रिकेट में कुछ बड़ा बदलवा होने वाला है.
भारतीय क्रिकेट में होगा बड़ा बदलाव विराट कोहली ने दिया हिंट
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. विराट कोहली ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी ने फैंस के मन मे यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या भारतीय क्रिकेट में कुछ बड़ा बदलाव होने वाला है. विराट ने अपने स्टोरी में एलन वाट्स का एक कोट शेयर किया है. इस कोट का अर्थ है कि ‘परिवर्तन निश्चित है और इससे निपटने का सबसे अच्छा तरीका इसे गले लगाना और इसके अनूकूल होना है’. विराट के इस स्टोरी के बाद फैंस का मानना है कि टीम इंडिया में बड़ा बदलाव होने वाला है. हालांकि यह बदलाव क्या होगा अभी यह साफ नहीं है. फैंस विराट के इस स्टोरी को एक बड़ी हिंट के तौर पर देख रहे हैं.
डब्ल्यूटीसी फाइनल में फ्लॉप हुए थे विराट कोहली
आपको बता दें कि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं चल सका था. विराट इस खिताबी मुकाबले के दोनों पारियों में एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए थे. विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले की पहली पारी में 14 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में कोहली 49 रन पर कंगारू गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का शिकार बने. भारत की हार का एक बड़ा कारण विराट का बल्ला नहीं चलना रहा. हालांकि आईपीएल 2023 में विराट कोहली का बल्ला जमकर चला था. उन्होंने आईपएल में 2 शतक जड़े थे.
Also Read: WTC 2023-25: वेस्टइंडीज दौरे से टीम इंडिया करेगी सीजन की शुरुआत, जानिए कब और किससे होगा मुकाबला