23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या रोहित शर्मा को पसंद नहीं करते विराट कोहली? बीसीसीआई सिलेक्टर्स को उन्हें उपकप्तान पद से हटाने को कहा था

बीसीसीआई को कप्तान विराट कोहली ने प्रस्ताव दिया है कि रोहित शर्मा को उप-कप्तान के पद से हटा देना चाहिए. न्यूज एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, कोहली का चयन समिति को प्रस्ताव दिया है कि रोहित शर्मा को वनडे की उप कप्तानी से हटाकर उनकी जगह उप कप्तानी लोकेश राहुल को दो दी जाए.

T-20 Cricket, Kohli vs Rohit Sharma: क्या टीम इंडिया (Team India) में सबकुछ ठीक है? यह सवाल इसलिए भी उठ रहा है कि क्योंकि एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, बीसीसीआई को कप्तान विराट कोहली ने प्रस्ताव दिया है कि, रोहित शर्मा को उप-कप्तान के पद से हटा देना चाहिए. न्यूज एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, कोहली ने चयन समिति को प्रस्ताव दिया है कि रोहित शर्मा को वनडे की उप कप्तानी से हटाकर उनकी जगह उप कप्तानी लोकेश राहुल को दो दी जाए. वहीं, उन्होंने टी-20 के लिए पंत को यह जिम्मेदारी देने का सुझाव दिया है. कोहली का तर्क है कि रोहित शर्मा अब 34 साल के हो गये हैं.

वहीं, विराट कोहली के प्रस्ताव पर चयन समिति ने क्या जवाब दिया है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि, बोर्ड को कोहली का प्रस्ताव पसंद नहीं आया है. बोर्ड ने कोहली के इस बात को कोई तवज्जों नहीं दी. गौरतलब है कोलही के बाद रोहित शर्मा टी-20 कप्तानी के लिए सबसे बड़े उत्तराधिकारी हैं. लेकिन अगर रोहित शर्मा उप-कप्तानी से हटा दिया जाता है तो पंत, राहुल और बुमराह उप-कप्तानी के लिए प्रबल दावेदार हो सकते हैं.

गौरतलब है कि, विराट कोहली ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे टी-20 विश्व कप 2021 के बाद भारत टी-20 की कप्तानी से हट जाएंगे. कोहली ने कहा था कि वो टेस्ट और वनडे के कप्तान बने रहेंगे. लेकिन टी-20 से कप्तानी पद छोड़ देंगे. वहीं पीटीआई का इस मामले को लेकर कहना है कि कोहली के इस सुझाव के बाद उनके वनडे मैच की कप्तानी पर भी संशय उठने लगे हैं.

हालांकि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच विवाद को लेकर यह पहला मामला नहीं है. दोनों के बीच इससे पहले भी विवाद की खबरें आ चुकी है. वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ऐसी खबरें सुर्खियों में थी कि विराट और रोहित एक-दूसरे से बात तक नहीं करते. इसके अलावा खबर भी थी कि रोहित शर्मा ने विराट कोहली को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. हालांकि बाद में इसमें कोई सच सामने नहीं आया.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें