13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट कोहली का नया मोबाइल खोया, ट्‌वीट कर दी जानकारी-नया फोन खोने से बड़ा दुख कुछ भी नहीं…

विराट कोहली के लिए यह माना जाता है कि वे विश्व के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो क्रिकेट के भगवान माने जाने सचिन तेंदुलकर का रिकाॅर्ड तोड़ सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के हीरो और पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ एक हादसा हो गया है. उन्होंने कुछ देर पहले ट्‌वीट कर यह जानकारी दी है कि उनका नया मोबाइल फोन खो गया है. विराट कोहली ने ट्‌वीट किया है -अगर आप अपना नया फोन खो देते हैं तो उससे बड़ा दुख कुछ भी नहीं है, वह भी तब जबकि आपने उस फोन को अनबाॅक्स भी ना किया हो. कोहली ने लोगों से सवाल पूछा है कि क्या आपमें से किसी ने मेरा फोन देखा है?


फैंस कर रहे हैं मजेदार कमेंट

विराट कोहली के मोबाइल खो जाने वाले ट्‌वीट पर फैंस मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. इस फैन ने कमेंट लिखा है कि आप फ्री महसूस करें और भाभी अनुष्का के फोन से आइसक्रीम आॅर्डर करके आराम करें. वहीं एक फैन ने लिखा है कि चलो इसी बहाने आपका खेल पर ध्यान लगा रहेगा. वहीं कुछ लोग ये कमेंट कर रहे हैं कि आपके साथ हमें सहानुभूति हैं. वहीं एक फैन पूछ रहे हैं कि यह किस चीज का विज्ञापन है. वहीं एक फैन का कहना है कि इस ट्वीट के बाद आपको 100 से अधिक स्पांसर मिल जायेंगे. वहीं एक व्यक्ति का कहना है कि भाई आपको आपका फोन बहुत जल्दी मिल जायेगा.

सचिन तेंदुलकर के रिकाॅर्ड पर कोहली की नजर

गौरतलब है कि विराट कोहली को अभी टीम के साथ बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी खेलना है, उससे पहले उनके साथ यह हादसा हो गया है, जिसे लेकर वे दुखी हैं. आज कोहली भले ही दुखी हैं, लेकिन वे बहुत ही अटैकिंग खिलाड़ी और कप्तान रहे हैं. विराट कोहली के लिए यह माना जाता है कि वे विश्व के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो क्रिकेट के भगवान माने जाने सचिन तेंदुलकर का रिकाॅर्ड तोड़ सकते हैं. बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी में सबकी नजरें विराट कोहली पर रहेंगी, क्योंकि उनके बल्ले के चलने का बहुत असर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर पड़ेगा.

Also Read: Aaron Finch: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान ने किया संन्यास का एलान

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel