भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली कल पापा बन गये हैं, उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कल दोपहर एक बेटी को जन्म दिया है. इन दोनों की नन्हीं परी की एक तसवीर सोशल मीडिया में वायरल है, जिसे इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने पोस्ट किया है.
विकास कोहली ने अपने इंस्टाग्राम में बच्ची का वीडियो डाला है. जिसमें बच्ची के नन्हें पैर नजर आये हैं. बच्ची के पैर तौलिये में लिपटे हुए हैं. विकास ने परिवार की इस नन्हीं सदस्य का स्वागत किया है.
कल दोपहर बाद विराट कोहली ने खुद ट्वीट कर अपने पापा बनने की घोषणा की थी. उन्होंने बताया था कि उनके घर कल दोपहर एक बच्ची का जन्म हुआ है. जिसके बाद उन्हें बधाइयों का तांता लग गया.
Posted By : Rajneesh Anand