28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP T20: कानपुर सुपरस्टार्स ने गोरखपुर को 37 रनों से दी शिकस्त, समीर रिजवी रहे मैन ऑफ द मैच, ऐसे पलटी बाजी

UP T20: समीर रिजवी तीसरे नंबर पर आए और जब उन्होंने अपनी पकड़ बनाने की कोशिश की. वहीं 11वें ओवर में शिवम शर्मा ने तोमर के विकेट के साथ साझेदारी तोड़ने से पहले संदीप तोमर के साथ 36 रनों की साझेदारी की. 15 ओवर की समाप्ति तक कानपुर ने तीन विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए थे

Kanpur: ग्रीन पार्क में चल रही यूपी टी-20 लीग (UP T20 League) का मुकबाला कानपुर सुपर स्टार्स (Kanpur Super Stars) और गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions) के बीच में खेला गया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर सुपर स्टार्स की टीम ने 20 ओवर ने 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए. कानपुर ने गोरखपुर लायंस को 213 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में गोरखपुर लायंस ने 20 ओवर में 7 विकेट का नुकसान पर 175 रन ही बन सकी.कानपुर ने गोरखपुर को 37 रनों से हराकर जीत दर्ज की. वहीं, मैन ऑफ द मैच समीर रिजवी रहे.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला

पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी कानपुर सुपरस्टार्स की टीम ने शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज राहुल राजपाल और आदर्श सिंह ने गोरखपुर की गेंदबाजी इकाई पर हमला करते हुए पावरप्ले को 59/1 के शानदार स्कोर पर समाप्त कर दिया. हालांकि, दोनों सलामी बल्लेबाज स्पर्श जैन के हाथों जल्दी-जल्दी आउट हो गए, जिससे कानपुर सुपरस्टार्स का स्कोर 6.5 ओवर में 61/2 हो गया.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में मौसम फिर लेगा करवट, कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, इस तारीख के बाद चढ़ेगा पारा
कानपुर नें अंतिम पांच ओवर में बनाए 84 रन

समीर रिजवी तीसरे नंबर पर आए और जब उन्होंने अपनी पकड़ बनाने की कोशिश की. वहीं 11वें ओवर में शिवम शर्मा ने तोमर के विकेट के साथ साझेदारी तोड़ने से पहले संदीप तोमर के साथ 36 रनों की साझेदारी की. 15 ओवर की समाप्ति तक कानपुर ने तीन विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए थे और क्रीज पर समीर रिजवी और अंश यादव मौजूद थे.डेथ ओवरों में समीर रिजवी की तूफानी पारी की बदौलत कानपुर ने अंतिम पांच ओवरों में 84 रन बनाए.

समीर रिजवी ने विजय कुमार पर तीन छक्कों के साथ आक्रमण की शुरुआत करते हुए 16वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. आखिरकार, नौ छक्कों और आठ चौकों के बाद, 20वें ओवर में समीर रिजवी ने 47 गेंदों में टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक पूरा किया, लेकिन अब्दुल रहमान ने उन्हें आउट कर दिया. कानपुर का स्कोर 20 ओवर में 212/4 पर समाप्त हुआ.

पावरप्ले में जोड़े 62 रन

जवाब में उतरी गोरखपुर लायंस ने कानपुर को जोरदार जवाब दिया. सलामी बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (29) और सिद्धार्थ यादव (50) ने पावरप्ले में शानदार 62 रन जोड़े. कानपुर के जसमेर धनकड़ ने सातवें ओवर में ज्यूरेल को आउट कर महत्वपूर्ण सफलता दिलाई. इसके बाद धनखड़ ने नौवें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद सिद्धार्थ यादव का विकेट लिया. जब स्कोर 85/2 था. टर्न को नकारने के लिए अपने पैरों का इस्तेमाल करते हुए, अभिषेक गोस्वामी (41) अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे.

बल्लेबाजी नहीं दिखा सके कमाल

समीर चौधरी (12) 34 रनों की तेज साझेदारी के बाद कार्तिकेय यादव का शिकार बन गए. 15वें ओवर में गोरखपुर लायंस का स्कोर 142/3 था और उसे 30 गेंदों पर 71 रनों की जरूरत थी. बाउंड्री पार करने की कोशिश में यशोवर्धन सिंह (12) 16वें ओवर में कार्तिकेय यादव का शिकार बने, जिन्होंने केवल एक रन दिया. गोस्वामी के संघर्ष करने के बावजूद विनीत पनवार ने उन्हें आउट कर दिया, क्योंकि लक्ष्य जबरदस्त साबित हुआ. अंतिम कुछ ओवरों में लायंस के आधे-अधूरे इरादे के कारण वे 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना सकें. 37 रनों से गोरखपुर को करारी हार का सामना करना पड़ा.

काशी रुद्रास ने लखनऊ फॉल्कन्स के खिलाफ 9 विकेट से की जीत दर्ज

ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रही यूपीटी20 लीग का एक अन्य मुकाबला काशी रुद्रास और लखनऊ फॉल्कन्स के बीच खेला गया.काशी ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया.पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 16 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर 143रन का लक्ष्य काशी को दिया. जवाब में उतरी काशी की टीम ने 13 9ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया.वहीं काशी की जीत के हीरो रहे अटल बिहारी को मैन ऑफ द मैच मिला.

टॉस होने के बाद खराब हो गया मौसम

ग्रीन पार्क में मंगलवार को पहले मुकाबले में टॉस होने के बाद मौसम खराब हो गया, जिसके चलते मुकाबला 16 ओवर में तब्दील कर दिया गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज शौर्य सिंह (52) और हर्ष त्यागी (31) ने लखनऊ फाल्कन्स को अच्छी शुरुआत दी.

इस जोड़ी ने पांच ओवर से भी कम समय में 50 रन की साझेदारी की.हर्ष त्यागी ने दो छक्के लगाए. लेकिन, अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे क्योंकि छठे ओवर में बॉबी यादव ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया और स्कोर 62-1 हो गया. इसके तुरंत बाद मोहम्मद अमान (3) और सुधांशु सोनकर (8) को भी बॉबी यादव के हाथों इसी तरह का नुकसान उठाना पड़ा. जबकि शौर्य सिंह ने पांच चौकों और दो छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. उनके विकेट ने गति में बदलाव का संकेत दिया क्योंकि उन्हें 14 वें ओवर में अटल बिहारी राय ने आउट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें