26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

इस विकेट कीपर बल्लेबाज ने की धौनी की तारीफ, कहा- वो किसी भी समस्या का पूर्ण समाधान करने के लिए करते हैं प्रोत्साहित

धौनी को अपना मार्गदर्शक बताते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि वो अपने तरीके से युवा खिलाड़ियों की मदद करते है लेकिन किसी समस्या का पूर्ण समाधान देने की जगह खुद हल ढूढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

महेन्द्र सिंह धौनी को अपना मार्गदर्शक बताते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि विश्व कप विजेता कप्तान अपने तरीके से युवा खिलाड़ियों की मदद करते है लेकिन किसी समस्या का पूर्ण समाधान देने की जगह खुद हल ढूढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. पंत को धौनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा था लेकिन सीमित ओवरों के प्रारूप में लोकेश राहुल ने उनकी जगह ले ली जिससे इस युवा खिलाड़ी को अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा, ‘‘ धौनी मैदान के अंदर और बाहर मेरे मार्गदर्शक की तरह हैं.

मैं किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनसे संपर्क कर सकता हूं लेकिन वह मुझे कभी भी पूर्ण समाधान नहीं देते हैं. ” उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसा इसलिए भी है कि मैं पूरी तरह उन पर निर्भर ना रहूं. वह केवल संकेत देते हैं जिससे मुझे हल निकालने में मदद मिलती है. वह बल्लेबाजी में मेरे पसंदीदा जोड़ीदारों में से एक हैं. उनके साथ हालांकि बल्लेबाजी का मौका कम ही मिलता है. ” कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है.

आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जिसमें किसी युवा खिलाड़ी ने धौनी की इस तरह तारीफ की है. इससे पहले कई बार कुलदीप और चहल ने भी धौनी की तारीफ कर चुके हैं, वो कहते हैं कि धौनी गेंदबाजों को विकेट के पीछे बहुत सहयोग करते हैं. वो बल्लेबाजों की गतिविधि को बहुत जल्द पढ़ लेते हैं और उसके अनुरूप गेदबाजों को सलाह देते हैं जिससे विकेट लेने में बहुत आसानी होती है. इससे पहले आर आश्विन ने एक इंस्टाग्राम लाइव शो में कहा था कि धोनी टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है. खास कर के अंतिम ओवरों में उन्हें गेंदबाजी करना खासा मुश्किल काम है. साथ ही उन्होंने उनके तेज दिमाग की भी तारीफ करते हुए कहा था कि वो बहुत बुद्धिमान खिलाड़ी हैं. उन्हें पता है कि कब क्या करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें