13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Indies vs India: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पाकिस्तान को छोड़ा पीछे

West Indies vs India ODI series टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे मैच में हराने के साथ कैरेबियाई टीम को सीरीज में भी हरा दिया. भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं सीरीज में जीत है. किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अब टीम इंडिया के नाम दर्ज हो गया है.

भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज (West Indies vs India) को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 311 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 49.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 312 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद भारत ने अपने नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.

टीम इंडिया ने किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक वनडे सीरीज जीतने का बनाया रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे मैच में हराने के साथ कैरेबियाई टीम को सीरीज में भी हरा दिया. भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं सीरीज में जीत है. किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अब टीम इंडिया के नाम दर्ज हो गया है. भारत ने पाकिस्तान को इस मामले में पीछे छोड़ा है. पाकिस्तान ने जिंबाब्वे के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है. इसके अलावा पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी लगातार 10वीं वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है. दक्षिण अफ्रीका इस सूची में चौथे स्थान पर है, जिसने जिंबाब्वे को लगातार 9 वनडे सीरीज में हराया. पांचवें स्थान पर भारत है, जिसने श्रीलंका के खिलाफ लगातार 9 वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है.

Also Read: West Indies vs India, 2nd ODI: अक्षर पटेल के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, भारत सीरीज में 2-0 से आगे

भारत-वेस्टइंडीज के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों ही मुकाबले में टीम इंडिया को बेहद करीबी जीत मिली है. पहले मैच में कुल 613 रन बने थे. जिसमें वेस्टइंडीज ने 305 और भारत ने 308 रन का स्कोर बनाया. जबकि दूसरे वनडे में कुल 623 रन बने. जिसमें भारत ने 312 और वेस्टइंडीज ने 311 रन का स्कोर खड़ा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें