15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 240 रनों का लक्ष्य, वांडरर्स स्टेडियम में केवल दो बार हुआ है रन चेज

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच के तीसरे दिन भारत ने जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया है. वंडरर्स स्टेडियम में केवल दो बार ही किसी टीम ने 240 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की है. वहीं भारत के खिलाफ भी अब तक केवल दो बार किसी टीम ने 240 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया है.

जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. भारत ने दूसरी पारी में 266 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया. आपको बता दें कि वांडरर्स स्टेडियम में केवल दो बार किसी टीम ने 240 से ज्यादा के लक्ष्य को हासिल किया है. वहीं, भारत के खिलाफ 240 से ज्यादा लक्ष्य भी किसी टीम ने केवल दो बार हासिल किया है.

2005-2006 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वांडरर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने चौथे इंनिंग्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ 217 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. वहीं इस मैदान पर केवल दो बार 240 से अधिक का लक्ष्य हासिल किया गया है. 2005-06 में ही ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में 292 रन का लक्ष्य हासिल कर दक्षिण अफ्रीका को यहां हराया था.

Also Read: एबी डिविलियर्स का फ्यूचर प्लान, बताया रिटायरमेंट के बाद भी आईपीएल और दक्षिण अफ्रीका से कैसे जुड़े रहेंगे

वहीं, 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया ने ही 310 रन का लक्ष्य हासिल कर दक्षिण अफ्रीका को हराया था. अब भारत के खिलाफ चौथी पारी में 240 या उससे अधिक रन के लक्ष्य का पीछा कर केवल दो बार किसी टीम ने जीत दर्ज की है. 1977-78 में पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा किया था. जब ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में 339 रन का लक्ष्य हासिल कर भारत को हराया था.

दूसरी बार, वेस्टइंडीज ने 1987-88 में दिल्ली में भारत को 276 रन के लक्ष्य का पीछा करके हराया था. वेस्टइंडीज यह मैच पांच विकेट से जीता था. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारत ने पहला टेस्ट मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है. तीन मैचों की सीरीज को जीतने के लिए भारत को या तो दो मैचों में एक में जीत दर्ज करनी होगी, या फिर दोनों मैचों को ड्रॉ कराना होगा.

Also Read: IPL 2021: के एल राहुल अच्छे बल्लेबाज लेकिन नहीं बनेंगे एक बेहतर कप्तान, इस पूर्व दिग्गज ने उठाए सवाल

दूसरे मैच में दोनों टीमों के गेंदबाज, बल्लेबाजों पर हावी रहे. भारत ने जहां पहली पारी में केवल 202 रन बनाए. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज भी पहली पारी में 229 रनों पर ढेर हो गये. दूसरी पारी में भारत ने 266 रन जोड़े और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 240 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया. अब भी दो दिन से ज्यादा का खेल बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें