29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया को रौंदने का एक और मौका, 23 नवंबर से शुरू होगी टी20 सीरीज, देखें पूरा शेड्यूल

भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की हार का बदला देने का एक और मौका है. वह भी भारत में ही. 23 नवंबर से दोनों देशों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने सोमवार को टीम का ऐलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है.

टीम इंडिया के लिए रविवार को दिन एक बुरे सपने की तरह था. करोड़ों भारतीय फैंस का दिल उस दिन टूट गया, जब भारत क्रिकेट वर्ल्ड 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया. यह वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम थी, जिसे भारत ने वर्ल्ड कप से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में रौंदा था. इतना ही नहीं भारत ने वर्ल्ड के लीग की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही की थी और उसे पानी पिला दिया था. इस मैच को भारत ने छह विकेट से जीता था. ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 199 के स्कोर पर ढेर हो गई थी. लेकिन फाइनल में किस्मत ऑस्ट्रेलिया के साथ थी और भारतीय टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक बड़ा स्कोर करने से चूक गई. गेंदबाज भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए. भारत को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने का मौका

खैर भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने का एक और मौका है. वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू होने वाली है. बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव को टीम की बागडोर थमाई गई है. वैसे भी अब वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम की विरासत को आगे ले जाने का जिम्मा युवा खिलाड़ियों पर है और बीसीसीआई ने कई युवाओं को इस टी20 सीरीज में मौका दिया है.

Also Read: वर्ल्ड कप 2023 में टूटे कई रिकॉर्ड्स, विराट कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

एशिया कप में टीम इंडिया की शानदार जीत

एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप के लंबे कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय चयनसमिति ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है. भारत अब अगले साल होने वाले टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए कमर कसना शुरू करेगा. ऐसे में कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो पिछले कुछ महीनों से बड़े मंच पर अपना जौहर नहीं दिखा पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में कई युवाओं को मौका दिया गया है.

तिलक वर्मा की बल्लेबाजी का फैंस लेंगे आनंद

जिन खिलाड़ियों को चुना गया है, उनमें यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखी जाएगी. क्योंकि भारत एक ऐसे चरण की शुरुआत कर रहा है जहां वे नए चेहरों को मौका देना चाहेंगे. जिनके पास 2024 टी20 विश्व कप टीम में शामिल होने का मौका होगा. तिलक और यशस्वी की प्रतिभा से सभी परिचित हैं. दोनों ने कई बार राष्ट्रीय टीम में खुद को साबित किया है.

Also Read: रोहित शर्मा बतौर कप्तान पास हुए या फेल? वर्ल्ड कप 2023 में हार से बाद जाएगी कप्तानी!

मुकेश कुमार को फिर मिला मौका

गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई हैं. इन सभी के पास टी20 का पर्याप्त अनुभव है और ये भारत के लिए पहले भी खेल चुके हैं. टीम में अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे ऑलराउंडर हैं. जितेश शर्मा बैकअप विकेटकीपर हैं. चयनित सितारे इंडियन प्रीमियर लीग में स्टार परफॉर्मर रहे हैं. भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण सीरीज के लिए टीम के मुख्य कोच होंगे.

रुतुराज गायकवाड़ होंगे उपकप्तान

कप्तान सूर्यकुमार यादव के डिप्टी की भूमिका रुतुराज गायकवाड़ निभाएंगे. आखिरी दो मुकाबलों के लिए टीम के साथ श्रेयस अय्यर जुड़ेंगे, तब से वह उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे. टीम इंडिया के कई कोच का अनुबंध वर्ल्ड कप के साथ ही समाप्त हो गया है. ऐसे में उनके भविष्य पर फैसला भी एक-दो दिनों में आ सकता है. उम्मीद की जा रही है कि राहुल द्रविड़ का अनुबंध आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

Also Read: कपिल देव को वर्ल्ड कप फाइनल के लिए इनवाइट नहीं किए जाने पर भड़के जयराम रमेश, कह दी बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार

श्रेयस अय्यर रायपुर और बेंगलुरु में आखिरी दो टी20आई के लिए उप-कप्तान के रूप में टीम में शामिल होंगे.

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टी20 – 23 नवंबर – विशाखापतनम – शाम 7 बजे से.

दूसरा टी20 – 26 नवंबर – तिरुवनंतपुरम – शाम 7 बजे से.

तीसरा टी 20 – 28 नवंबर – गुवाहाटी – शाम 7 बजे से.

चौथा टी 20 – 01 दिसंबर – रायपुर – शाम 7 बजे से.

पांचवां टी20 – 03 दिसंबर – बेंगलुरु – शाम 7 बजे से.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें