33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

T20 World Cup: हार के बाद भी अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने बनाया यह विश्व रिकॉर्ड

ICC T20 World Cup 2021: राशिद से पहले केवल तीन अन्य गेंदबाजों ने टी-20 क्रिकेट में 400 विकेट का आंकड़ा पार किया है. ड्वेन ब्रावो को इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी है जिन्होंने 364 मैचों में इसे हासिल किया था.

अबुधाबी : अफगानिस्तान के अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान ने रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप मैच के दौरान प्रतिस्पर्धी टी-20 क्रिकेट में 400वां विकेट का आंकड़ा पूरा किया. यह 23 वर्षीय स्पिनर न्यूजीलैंड की पारी के नौवें ओवर में सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को आउट करके इस मुकाम पर पहुंचा. राशिद ने अपने 289वें टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की, जो नया रिकॉर्ड है.

उन से पहले केवल तीन अन्य गेंदबाजों ने टी-20 क्रिकेट में 400 विकेट का आंकड़ा पार किया है. ड्वेन ब्रावो को इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी है जिन्होंने 364 मैचों में इसे हासिल किया था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले वेस्टइंडीज के इस हरफनमौला के नाम टी-20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट है. उनके नाम 512 मैचों में 563 विकेट दर्ज हैं.

Also Read: T20 WC: क्रिस गेल ने अबतक नहीं कहा क्रिकेट को अलविदा, खेलना चाहते हैं अगला वर्ल्ड कप

टी-20 में 400 विकेट लेने वालों की सूची में इमरान ताहिर (320 मैचों में) और सुनील नारायण (362 मैचों में) भी शामिल हैं. राशिद ने इस दौरान प्रति ओवर 6.34 रन खर्च किये है और इस मामले में 200 से अधिक मैच खेलने वालों में सिर्फ नारायण का आंकड़ा उन से बेहतर है. वह इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ इस टी-20 विश्व कप के मैच में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बने.

राशिद ने महज 53 मैचों में इस कारनामे को कर के श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड (76 मैच) को तोड़ा था. राशिद और मलिंगा के अलावा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में टिम साउदी और शाकिब अल हसन ने विकेटों का शतक पूरा किया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें