7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup जीतने के बाद निकाह करेंगे राशिद खान! अफगान क्रिकेटर ने कर दिया बड़ा खुलासा

T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान (Afghanistan) के क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी शादी के पुराने बयान का गलत मतलब निकाला गया.







T20 World Cup जीतने के बाद निकाह करेंगे राशिद खान! अफगान क्रिकेटर ने कर दिया बड़ा खुलासा





T20 World Cup जीतने के बाद निकाह करेंगे राशिद खान! अफगान क्रिकेटर ने कर दिया बड़ा खुलासा


Prabhat khabar Digital






अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान की गिनती विश्व के बेस्ट बॉलर्स में की जाती है. दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज भी इनके आगे बेबस नजर आते हैं.


| instagram





राशिद का नाम सबसे पहले आईपीएल से चमका था, जब सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उन्होंने पहले ही सीजन में अपनी गेंदों से कहर बरपाया था.


| instagram





अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.


| instagram





राशिद ने बताया कि उन्होंने कभी ये नहीं कहा कि वो अफगान टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद निकाह करेंगे. उनका फोकस इस वक्त घर बसाने पर नहीं बल्कि क्रिकेट पर है.


| instagram





राशिद खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'असल में मैं हैरान हूं जब मैंने ये सुना, मैंने ऐसा बयान कभी नहीं दिया कि मैं तब निकाह करूंगा जब में वर्ल्ड कप जीत जाउंगा'


| instagram





वहीं राशिद ने अपनी डाइट में बदलाव को लेकर बात करते हुए बताया, 'मैं पहले शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली काफी चीजें खाता था जैसे बिरयानी, ब्रेड, थोड़ी बहुत मिठाईयां, लेकिन, आईपीएल 2017 के बाद से मैंने यह सब बंद कर दिया.


Kabul Airport Blast | instagram





राशिद खान ने आगे कहा अब मैं ग्रिल्ड खाना खाता हूं और उसके साथ सलाद. मैं फैसला किया कि अगर मुझे अपनी स्किल्स में सुधार करना है तो मुझे हर हाल में फिट होना होगा.


| instagram



Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें