15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यकुमार यादव का एक और मास्टर स्ट्रोक, दोहरा शतक ठोकने के बाद इनके नाम कर दिया अपना इनाम

सूर्यकुमार यादव ने पुलिस शील्ड टूर्नामेंट के एक मैच की पहली पारी में 152 गेंदों का सामना करते हुए 249 रन बनाए थे.

भारतीय क्रिकेट टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने डबल धमाका करते हुए एक बार फिर लोगों को अपना कायल बना दिया है. कुछ दिनों पहले टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 249 रनों की खेली थी. वहीं इस तूफानी पारी के लिए सूर्यकुमार यादव को इनाम मिला जिसे उन्होंने अपने पास ना रखते हुए वहां के ग्राउंड्स मैन के नाम कर दिया है. दरअसल, सूर्यकुमार को पुलिस शील्ड टूर्नामेंट में जमाए दोहरे शतक के बदले इनाम मिला था. सूर्यकुमार यादव ने अपने इस कदम से एक बार सबका दिल जीत लिया है.

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने पुलिस शील्ड टूर्नामेंट के एक मैच की पहली पारी में 152 गेंदों का सामना करते हुए 249 रन बनाए थे, जिसमें 5 छक्के और 37 चौके शामिल हैं. 30 साल के भारतीय बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में पारसी जिमखाना क्लब की ओर से खेलते हुए ये तूफानी दोहरा शतक जमाया. इस पारी के बूते ही उनकी टीम पहली पारी में 90 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 524 रन का विशाल स्कोर बना पाई थी. सूर्यकुमार यादव ने अपने इस पारी में कुल 199 मिनट तक बल्लेबाजी की.

Also Read: विराट कोहली से कप्तानी छीने जाने पर खुश हैं रवि शास्त्री! कहा- ये उनके लिए साबित हो सकता है वरदान

बता दें कि भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां दोनों टीम के बीच 26 दिसंबर से तीन टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से तीन वनडे की सीरीज भी होनी है. इसके लिए अब तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में होने वाली इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिल सकती है. सूर्य कुमार यादाव को टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया में जगह मिली थी, हांलाकि वह पूरे टूर्नामेंट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थें. भारत के लिए यह टूर्नामेंट एक बुरे सपने की तरह था. टीम इंडिया पहले ही राउंड में वर्ल्ड कप से बाहर हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें