20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शर्मा की कप्तानी पर आगबबूला हुए सुनील गावस्कर, कोच द्रविड़ को भी सुनाई खरी खोटी! जानें वजह

Sunil Gavaskar: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि कप्तान रोहित शर्मा उनकी उम्मीदों पर अब तक खरा नहीं उतर सके हैं. गावस्कर ने रोहित की कप्तानी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कोचिंग स्टाफ पर भी कई तरह के सवाल उठाए हैं.

Sunil Gavaskar On Rohit Sharma’s Captaincy: विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद जब रोहित शर्मा ने पिछले साल फरवरी में तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाली, तो हर किसी को हिटमैन से आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने की उम्मीदें थी. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर भी उन लोगों में शामिल थे. हालांकि, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर सुनीन गावस्कर ने रोहित शर्मा समेत टीम मैनेजमेंट पर जमकर भड़ास निकाली है.

रोहित शर्मा के प्रदर्शन ने हमें निराश किया है : सुनील गावस्कर

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए एक इंटरव्यू में सुनील गावस्कर ने कहा ‘मुझे रोहित से काफी उम्मीदें थी. भारत में यह अलग है, लेकिन विदेशों में अच्छा प्रदर्शन ही आपको बेहतर साबित करता है. यहां पर उनके प्रदर्शन ने हमें निराश किया. यहां तक की टी20 में बेहतरीन खिलाड़ी और अच्छा खासा अनुभव होने के बावजूद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी. यह काफी ज्यादा निराशाजनक है.’

पूर्व भारतीय कप्तान ने यह भी जानना चाहा कि क्या चयनकर्ताओं और बीसीसीआई द्वारा भारत की हार की उचित समीक्षा की गई थी? वहीं पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया से भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप हार के बारे में विशेष रूप से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित से डब्ल्यूटीसी फाइनल में लिए गए फैसलों के बारे में पूछा जाना चाहिए थे कि हर फैसले के पीछे उनकी क्या सोच थी.

रोहित और कोच द्रविड़ से WTC हार के बाद सवाल पूछे जाने चाहिए थे

गावस्कर ने आगे कहा कि ‘रोहित और कोच राहुल द्रविड़ से WTC हार के बाद सवाल पूछे जाने चाहिए थे कि आपने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग का फैसला क्यों लिया? आपको ट्रेविस हेड की शॉर्ट बॉल की कमजोरी का पता नहीं था? इसके बावजूद जब वह 80 से अधिक रन बना चुका तब आपने बाउंसर गेंदों का इस्तेमाल किया. जबकि जब वह बल्लेबाजी करने आए तो रिकी पोंटिंग लगातार कह रहे थे कि उनके खिलाफ बाउंसर गेंदों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. सभी को पता था लेकिन हमने ही ऐसा नहीं किया.’

WTC में हार के बाद रोहित के बयान पर भड़के गावस्कर

रोहित शर्मा ने WTC में हार के बाद कहा था कि टीम को तैयारी के लिए थोड़ा कम समय इस मुकाबले के लिए मिला. गावस्कर ने इस बयान को लेकर भी उनकी आलोचना करते हुए कहा कि हम किस तरह की तैयारी की बात कर रहे हैं? जब आप ऐसी बातें करते हैं तो आपको गंभीर रहना चाहिए. आपको खुद 15 दिन पहले आकर अभ्यास मैच खेलने चाहिए थे. प्रमुख खिलाड़ी भले आराम करते लेकिन रिजर्व या बाकी खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते थे. लेकिन ऐसा होता ही नहीं है.’

Also Read: Ashes 2023: इंग्लिश कमेंटेटर्स ने की भारतीय फैंस की आलोचना, सुनील गावस्कर ने लगा दी क्लास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें