27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मुंबई इंडियंस की कप्तानी को लेकर गावस्कर का आया बड़ा बयान कहा, ‘टीम को मिलेगा…’

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया है. मुंबई इंडियंस के इस फैसले पर भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का बयान सामने आया है. उनका मानना है कि मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाकर सही निर्णय लिया है.

आईपीएल 2024 को शुरू होने में कुछ महीने शेष रह गए हैं. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया है. बता दें, मिनी नीलामी में हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने पहले रिटेन किया था लेकिन बाद में आईपीएल 2024 नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को गुजरात टाइटंस से करार कर अपनी टीम में शामिल किया और आईपीएल फ्रेंचाइजी का कप्तान भी बनाया. जिस पर काफी बवाल भी देखने को मिला. मुंबई इंडियंस के इस फैसले पर भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का बयान सामने आया है. उनका मानना है कि मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाकर सही निर्णय लिया है.

रोहित ने हमेशा फ्रेंचाइजी के भविष्य के बारे में सोचा: गावस्कर

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘उन्होंने हमेशा फ्रेंचाइजी के भविष्य के बारे में सोचा है. रोहित शर्मा 36 साल के हैं और तीनों फॉर्मेट में भारत की कैप्टेंसी का दबाव भी है. उन्होंने उस बोझ को कुछ कम करने और हार्दिक पंड्या जैसे युवा खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी देने की कोशिश की है. हार्दिक ने गुजरात को लगातार फाइनल में पहुंचाया है और खिताब भी जिताया है. मुंबई इंडियंस की इस बदलाव के पीछे यही सोच है.’ गावस्कर ने ये भी कहा कि रोहित के ऊपर से कप्तानी का दबाव हटने से उनको और फ्रेंचाइजी को फायदा होगा. अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पिछले आईपीएल सीजन में 16 मैच में 332 रन बनाए. हालांकि भारत के फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले सीजन टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था। रोहित की कप्तानी में मुंबई ने 87 मैच जीते हैं और 67 में हार मिली है.

हार्दिक पांड्या को कैप्टेंसी मिलने से टीम को मिलेगा फायदा

उन्होंने आगे कहा, ‘हार्दिक पांड्या को कैप्टेंसी देने से मुंबई इंडियंस को फायदा ही होगा. उन्होंने रोहित को अब टॉप आर्डर में फ्री होकर बल्लेबाजी करने की आजादी दी है। हार्दिक नंबर तीन या पांच पर आकर 200 प्लस स्कोर बना सकते हैं.’

रोहित शर्मा का आईपीएल में योगदान

रोहित शर्मा ने मुम्बई को पांच बार विजेता बनाने में अहम योगदान दिया है.  रोहित को हाल ही में टीम ने कप्तान के पद से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया. हार्दिक पांड्या ने इससे पहले गुजरात टाइटन्स को अपनी कप्तानी में एक बार विजेता बनाने में कामयाब रहें है.  पिछले कुछ महीनें में टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक को कप्तान बनाने का निर्णय लिया था. इसके कारण पिछले कुछ समय से टीम का माहौल काफी गरम है. अगर रोहित शर्मा की आईपीएल में योगदान की बात करे तो इसके में कोई दो राय नहीं होनी चाहिये कि रोहित एक आईपीएल लेजेंड है. इनके नाम आईपीएल इतिहास में  एक शतक भी है और अपनी कप्तानी में उन्होंने मुम्बई को पांच बार आईपीएल का विजेता भी बनाया है.

हार्दिक पांड्या की आईपीएल की कप्तानी

रोहित को कप्तानी से हटाकर हार्दिक को कप्तानी देने की खबर से रोहित शर्मा के फैन्स काफी नाराज नजर आए. टीम ने यह फैसला मिनी ऑक्शन से ठीक पहले लिया था. बता दे कि आईपीएल 2024 का आयोजन मार्च के महीने में किया जाएगा जिसको लेकर सभी टीम अपनी-अपनी टीमों को मजबूत बनाने में लगी है. हार्दिक पांड्या ने आईपीएल इतिहास में 2309 रन बनाए है, जिनमें उन्होंने 10 फिफ्टी लगाई है और 81 पारियों में 53 विकेट भी झटके हैं. पांड्या ने गुजरात की दो साल कप्तानी की है, जिसमें एक बार गुजरात की टीम विजेता रही और एक बार फाइनल तक पहुंच सकी और चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए हार गई. इससे यह साबित होता है कि उनका आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव काफी अच्छा है.

यह एक क्रिकेटिंग फैसला था: मार्क बाउचर

रोहित को कप्तानी से हटाने पर मुम्बई इंडियंस के हेड कोच, मार्क बाउचर ने बड़ा बयान दिया है. मार्क बाउचर का कहना है कि ‘मेरे अनुसार यह एक क्रिकेटिंग फैसला था. मुम्बई के लिए यह एक बदलाव का समय है और इसके कारण रोहित क्रीज पर जाकर अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेंगे और रन बनाएंगे.’  वाउचर के अनुसार हार्दिक के पास कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है, जो उन्होंने गुजरात की कप्तानी करके साबित किया है. मुम्बई इंडियंस ने अपने आगे के भविष्य को लेकर यह निर्णय लिया है. अब देखना ये है कि टीम के द्वारा लिया गया यह फैसला कितना सही होता है और कितना गलत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें