Steve Smith Wife: ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर स्टीव स्मिथ का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. उनके नाम कई उपलब्धियां दर्ज हैं. लेकिन स्मिथ के जीवन में ऐसा भी पल आया था, जब ‘लव की पिच’ पर क्लीन बोल्ड हो गए थे. ‘चाचू’ ( स्मिथ का निकनेम, ब्रैड हॉज ने सबसे पहले यह नाम दिया था, आईपीएल के दौरान संजू सैमसन ने किया था खुलासा) डांस बार में डैनी विलिस को देखकर पहली ही नजर में अपना दिल हार बैठे थे. बात 2011 की है, जब बिग बैश लीग चल रहा था, तब डांस बार में डेनी से उनकी मुलाकात हुई थी. 7 साल डेट करने के बाद स्मिथ ने 15 सितंबर 2018 को डैनी के साथ शादी कर ली.

बहुत खूबसूरत हैं स्मिथ की पत्नी, खेल से भी रहा है जुड़ाव
स्टीव स्मिथ की पत्नी डैनी विलिस खूबसूरती के मामले में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं हैं. डैनी का स्पोर्ट से भी संबंध रहा है. कॉलेज के दिनों में डैनी अच्छी स्विमर थीं और वाटर पोलो भी खेलती थीं. स्टीव स्मिथ की पत्नी ने मैक्वेरी यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर चुकी हैं. डैनी ने लॉ को ही अपना करियर बनाया है और फिलहाल जानी मानी सॉलिसिटर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं.

पत्नी डैनी को अपना सबसे बड़ा सपोर्टर मानते हैं स्मिथ
स्टीव स्मिथ अपनी पत्नी डैनी को अपना सबसे बड़ा सपोर्टर मानते हैं. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. कई मौकों पर स्मिथ अपनी पत्नी की तारीफ भी करते नजर आए हैं. अब भी स्मिथ ने इंस्टाग्राम पेज के प्रोफाइल पर अपनी शादी की तस्वीर लगा रखा है.