भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में धमाल मचाने की काबलियत रखने वाले पांच युवा खिलाड़ियों का नाम बताया है. उन्होंने सूर्यकुमार यादव की भी खूब तारीफ की है. हाल ही में एक बातचीत के दौरान, BCCI के पूर्व अध्यक्ष से उन खिलाड़ियों को चुनने के लिए कहा गया था जो उन्हें लगता है कि प्रतियोगिता में बड़ा नाम बनेंगे.
पृथ्वी शॉ को रखा सबसे ऊपर
सौरव गांगुली ने जिन पांच युवा खिलाड़ियों का ग्रुप बनाया उसमें पहला नाम गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल का है. इसके साथ ही पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, रुतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज उमरान मलिक का नाम भी इसमें शामिल है. हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम उनकी लिस्ट से गायब थे. गांगुली ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ सूर्यकुमार यादव हैं. जाहिर है, आप उन्हें अब युवा नहीं मानते हैं. लेकिन युवा खिलाड़ियों में, पृथ्वी शॉ के पास टी 20 प्रारूप में बहुत प्रतिभा है, और मुझे लगता है कि ऋषभ पंत भी हैं.
शुभमन गिल पर भी जताया भरोसा
गांगुली ने कहा कि मैं रुतुराज गायकवाड़ पर नजर रखूंगा कि वह कैसे खेलता रहता है. मुझे लगता है कि ये तीन बल्लेबाज हैं. उमरान मलिक एक ऐसा व्यक्ति है जो शायद, अगर वह फिट रहता है, तो अपनी वास्तविक गति के कारण प्रशंसकों को खेल में दिलचस्पी बनाये रखेगा. टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भी इस शो का हिस्सा थे. हरभजन ने जब दादा से गिल के बारे में पूछा तो उन्होंने शुभमन को अपनी सूची में तुरंत शामिल कर लिया.
आईपीएल 2023 से चूक गये पंत
शुभमन को याद करते हुए गांगुली ने कहा, हां बिल्कुल, यही वह नाम है जो मेरे दिमाग से निकल गया था. लेकिन मुझे लगता है कि मेरे पांचवें खिलाड़ी शुभमन गिल होंगे. इसलिए, इस सूची में पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, रुतुराज गायकवाड़, उमरान मलिक और शुभमन गिल हैं. सूर्या शायद सूची में सबसे ऊपर हैं. बता दें कि पंत एक कार दुर्घटना में लगी चोटों के कारण टूर्नामेंट के इस सीजन में नहीं खेल पायेंगे.