14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL की नयी टीम के ऐलान के साथ सवालों के घेरे में सौरव गांगुली, अब उठायेंगे ऐसा कदम

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार गांगुली ने मोहन बागान से हटने की तैयारी भी शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सौरव गांगुली मोहन बागान में अपनी भूमिका से तक तक हटे रहेंगे, जब तक वो बीसीसीआई के अध्यक्ष रहेंगे.

आईपीएल में दो नयी टीमों की घोषणा के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली सवालों के घेरे में आ गये हैं. उनपर हितों के टकराव का आरोप लगने लगा है.

दरअसल आईपीएल की दो नयी टीमों में एक टीम लखनऊ को RPSG Group ने 7090 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा. फ्रेंजाइजी के संजीव गोयनका मशहूर फुटबॉल क्लब एटीके मोहन बागान के सह मालिक भी हैं. गोयनका के साथ-साथ इस टीम में सौरव गांगुली भी शामिल हैं. खबर है कि सौरव गांगुली मोहन बागान के निदेशक हैं. संजीव गोयनका चेयरमैन हैं.

अब इसी को लेकर सौरव गांगुली पर हितों के टकराव का आरोप लगने लगा है. लेकिन खबर आ रही है कि सौरव गांगुली संभावित हितों के टकराव के मामले से बचने के लिए मोहन बागान के निदेशक पद को छोड़ देंगे.

Also Read: IPL 2 New Teams Auction : अहमदाबाद और लखनऊ आईपीएल की दो नयी टीमें, BCCI के खजाने में आये 12 हजार करोड़ रुपये

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार गांगुली ने मोहन बागान से हटने की तैयारी भी शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सौरव गांगुली मोहन बागान में अपनी भूमिका से तक तक हटे रहेंगे, जब तक वो बीसीसीआई के अध्यक्ष रहेंगे.

Also Read: 7000 करोड़ से अधिक की बोली लगाकर संजीव गोयनका ने खरीदी IPL की लखनऊ टीम, BCCI का ऐलान

यह मामला तक सामने आया जब आईपीएल की नयी टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी RPSG Group के उपाध्यक्ष संजीव गोयनका ने सीएनबीसी टीवी 18 को दिये साक्षात्कार में बताया था कि सौरव गांगुली मोहन बागाल के निदेशक पद छोड़ने की तैयारी में हैं.

उन्होंने साक्षात्कार में कहा कि मुझे लगता है कि सौरव गांगुली मोहन बागान से पूरी तरह हटने वाले हैं. आगे उन्होंने यह भी बता दिया कि गांगुली कब हटने वाले हैं, लेकिन बाद में उसमें सुधार करते हुए कहा, इसकी घोषणा खुद सौरव गांगुली ही करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें