30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘आईपीएल मोड में आ गए हैं कुछ खिलाड़ी’ स्टार क्रिकेटर्स के रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने से नाराज है बीसीसीआई

कुछ भारतीय खिलाड़ी राष्ट्रीय दायित्वों से मुक्त रहने के बावजूद घरेलू रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं. बीसीसीआई इससे नाराज है और खिलाड़ियों को जल्द ही कुछ निर्देश दे सकता है. कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो जनवरी से ही आईपीएल मोड में आ गए हैं.

एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारत के कुछ स्टार खिलाड़ियों के रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने से बीसीसीआई नाराज है. ऐसे खिलाड़ियों को बोर्ड जल्द ही कुछ कड़े आदेश दे सकता है. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे सीनियर खिलाड़ी नेशनल टीम में वापसी के लिए घरेलू सीरीज में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने कुछ शतकीय पारियां भी खेली हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय दायित्वों से मुक्त रहने के बावजूद प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. माना जा रहा है कि बोर्ड रणजी ट्रॉफी को मिस करने वालों से खुश नहीं है और कथित तौर पर खिलाड़ियों को भी यही बात बताने का विचार बना रहा है. जल्द ही खिलाड़ियों को कुछ निर्देश दिए जा सकते हैं.

Also Read: ईशान किशन के नाम पर विचार नहीं करेगी चयनसमिति, पूर्व भारतीय स्टार ने बताई बड़ी वजह

चोटिल खिलाड़ियों को एनसीए में रिहैब का निर्देश

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई खिलाड़ियों से यह कहना चाहता है कि अगर वे फिट हैं तो वे रणजी ट्रॉफी में अपनी राज्य टीमों के लिए खेलें. और जो खिलाड़ी अनफिट हैं उन्हें रिहैब के लिए तुरंत बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करनी चाहिए. एक सूत्र ने बताया कि अगले कुछ दिनों में, बीसीसीआई सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में अपनी राज्य टीम के लिए खेलने के लिए सूचित करेगा. केवल उन्हीं खिलाड़ियों को छूट होगी, जो चोटिल होंगे या राष्ट्रीय ड्यूटी पर होंगे.

ईशान किशन टीम से हैं बाहर

सूत्र के हवाले से कहा गया कि बीसीसीआई जनवरी से पहले से ही आईपीएल मोड में आने वाले कुछ खिलाड़ियों से बहुत नाराज है. अगर देखा जाए तो ईशान किशन भी एक ऐसे ही खिलाड़ी हैं जो फिट हैं, लेकिन रणजी नहीं खेल रहे हैं. इशान ने भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान यह बोलकर ब्रेक मांगा था कि उन्हें मानसिक थकान है. लेकिन उनकी यह गलती भारी पड़ गई और चयनसमिति ने उन्हें अब तक टीम से दूर ही रखा है.

Also Read: ईशान किशन की कैसे होगी टीम इंडिया में वापसी? राहुल द्रविड़ ने रख दी ऐसी शर्त

हार्दिक और क्रुणाल के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं ईशान किशन

ईशान को इंडियन प्रीमियर लीग के मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ प्रशिक्षण लेते देखा गया है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम की घोषणा के समय ही मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सीधे शब्दों में ईशान को रणजी खेलने की सलाह दी थी. इसके बावजूद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया. ईशान की अनुपस्थिति में, केएस भरत और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी विकेटकीपर की भूमिका में टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें