ePaper

Smriti Mandhana Marriage Called Off: स्मृति और पलाश की शादी टूटी, मंधाना ने खुद इस खबर पर लगाई मुहर

7 Dec, 2025 2:09 pm
विज्ञापन
Smriti Palash Wedding Called Off

स्मृति और पलाश की शादी टूटी, फोटो- सोशल मीडिया

Smriti Mandhana Marriage Called Off: स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि उनकी और संगीतकार पालश मुच्छल की शादी अब नहीं होगी. पिता और पालश की तबीयत बिगड़ने के बाद पहले शादी टली थी. मंधाना ने कहा कि उनका पूरा ध्यान क्रिकेट पर है और उन्होंने फैंस व मीडिया से निजी मामले में परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की.

विज्ञापन

Smriti Mandhana Marriage Called Off: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने आखिरकार अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर साफ कहा कि उनकी और संगीतकार व फिल्ममेकर पालश मुच्छल (Palash Mucchal) की शादी अब नहीं होगी. बीते कई हफ्तों से इस मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन मंधाना ने पहली बार खुलकर स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने बताया कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान सिर्फ भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर है और वह चाहती हैं कि इस मसले को यहीं समाप्त समझा जाए.

स्मृति मंधाना का साफ बयान

स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये कहा कि पिछले कुछ समय से उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई तरह की बातें की जा रही थीं. उन्होंने खुद को एक निजी स्वभाव वाला व्यक्ति बताते हुए कहा कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को सार्वजनिक चर्चा का हिस्सा नहीं बनाना चाहतीं. लेकिन लगातार बढ़ती खबरों के बीच उन्हें स्पष्ट करना जरूरी लगा कि उनकी शादी अब रद्द हो चुकी है. उन्होंने सभी से इस मामले पर आगे कोई चर्चा न करने की अपील की.

Smriti Mandhana Post on Wedding Called off
शादी टूटने पर स्मृति मंधाना ने किया पोस्ट, फोटो- स्क्रीनग्रैब (Instagram/@smriti_mandhana)

करियर पर मंधाना का फोकस बरकरार

स्मृति ने बयान में यह भी कहा कि क्रिकेट ही उनका सबसे बड़ा लक्ष्य है और वही आगे भी उनकी प्राथमिकता रहेगा. उनके मुताबिक देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनके लिए गर्व की बात रही है और आगे भी वह भारतीय टीम के लिए अधिक से अधिक ट्राफियां जीतना चाहती हैं. इस बयान से साफ है कि निजी परेशानियों के बावजूद उनकी मानसिक मजबूती और पेशेवर रवैया बरकरार है.

शादी क्यों टली और फिर रद्द हुई

मंधाना और पालश की शादी 23 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र के सांगली में तय थी. लेकिन उसी सुबह मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को अचानक तेज सीने में दर्द हुआ और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जांच में उनके कार्डियक एन्जाइम बढ़े पाए गए, जिसके बाद उन्हें निगरानी में रखा गया. इसी बीच पालश मुच्छल को भी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हुई और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. दोनों परिवारों ने हालात देखते हुए शादी को अनिश्चित समय के लिए टाल दिया. बाद में लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए इस रिश्ते को आगे न बढ़ाने का फैसला लिया गया.

परिवार की निजता की अपील

स्मृति मंधाना ने अपने संदेश में साफ कहा है कि दोनों परिवारों को इस पूरे घटनाक्रम से उबरने के लिए समय और निजी स्पेस की जरूरत है. उन्होंने मीडिया और फैंस से अनुरोध किया कि वे इस मामले को आगे न बढ़ाएं और परिवारों की निजी सीमाओं का सम्मान करें. उनके मुताबिक यह फैसला बहुत सोच समझकर लिया गया है और अब सभी यह चाहते हैं कि यह विषय यहीं समाप्त हो.

फैंस को धन्यवाद

मंधाना ने अपने बयान के अंत में देशभर के प्रशंसकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुश्किल समय में फैंस का समर्थन उनके लिए बहुत मायने रखता है. उन्होंने लिखा कि अब आगे बढ़ने का समय है और वह उम्मीद करती हैं कि लोग भी इस मसले को पीछे छोड़ देंगे. इस संदेश में उनके आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच की झलक साफ दिखाई दी, जो बताती है कि वह भविष्य में भारतीय क्रिकेट के लिए और मजबूती से आगे बढ़ने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें-

क्या स्मृति और पलाश के बीच सब ठीक है! शादी टलने के बाद मंधाना के इंस्टाग्राम से गायब हुए कुछ पोस्ट

Smriti Mandhana Marriage: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की संगीत नाइट में धमाल, डांस वीडियो वायरल

Smriti-Palash Wedding: स्मृति-पलाश की शादी टलने के बाद पहली बार पलक मुच्छल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुश्किल समय है’

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें