25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

SL vs SA T20 WC: आखिरी ओवर में डेविड मिलर के दो छक्कों से जीता दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका की उम्मीदें टूटी

दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत से श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका की उत्कृष्ट अर्धशतकीय पारी और लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा (20 रन देकर तीन) की हैट्रिक पर भी पानी फेर दिया.

शारजाह : डेविड मिलर ने आखिरी ओवर में अपने आक्रामक तेवरों का शानदार नजारा पेश करके लगातार दो छक्के लगाये जिससे दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को यहां श्रीलंका पर चार विकेट की अप्रत्याशित जीत दर्ज करके टी-20 विश्व कप में अपनी उम्मीदें कायम रखी. दक्षिण अफ्रीका को 143 रन के लक्ष्य के सामने आखिरी दो ओवरों में 25 रन चाहिए थे.

कैगिसो रबाडा (सात गेंदों पर नाबाद 13) ने दुशमंत चमीरा पर छक्का जड़कर उम्मीद जगायी. जब टीम आखिरी ओवर में लक्ष्य से 15 रन दूर थी ऐसे में मिलर (13 गेंदों पर नाबाद 23) ने लाहिरू कुमारा पर लगातार दो छक्के लगाये जबकि रबाडा ने विजयी चौका लगाकर स्कोर 19.5 ओवर में छह विकेट पर 146 रन पर पहुंचाया. इस जीत में कप्तान तेम्बा बावुमा (46 गेंदों पर 46) की सधी हुई पारी तथा तबरेज शम्सी (17 रन देकर तीन) और ड्वेन प्रिटोरियस (तीन ओवर में 17 रन देकर) की शानदार गेंदबाजी का भी अहम योगदान रहा.

Also Read: T20 World Cup: आखिरकार घुटने के बल बैठे क्विंटन डिकॉक, ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का किया समर्थन, VIDEO

दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत से श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका की उत्कृष्ट अर्धशतकीय पारी और लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा (20 रन देकर तीन) की हैट्रिक पर भी पानी फेर दिया. सुपर 12 के ग्रुप एक के इस मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये श्रीलंका के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें निसांका ने 58 गेंदों पर 72 रन बनाये. इसके बावजूद उसकी टीम 20 ओवर में 142 रन पर आउट हो गयी.

दक्षिण अफ्रीका के इस जीत से तीन मैचों में चार अंक हो गये हैं जबकि श्रीलंका के इतने मैचों में दो अंक हैं. दक्षिण अफ्रीका को शारजाह की धीमी पिच पर रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा और ऐसे में चमीरा ने चौथे ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों रीजा हेंड्रिक्स (11) और नस्लवाद के खिलाफ समर्थन में घुटने के बल बैठने से इन्कार करने के कारण पिछले मैच में नहीं खेलने वाले क्विंटन डिकॉक (12) को तीन गेंद के अंदर पवेलियन भेज दिया.

Also Read: PAK vs AFG T20 WC: बाबर आजम ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, बतौर कप्तान टी20 में बनाये सबसे तेज 1000 रन

पावरप्ले के छह ओवरों में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 40 रन था और इसके बाद रॉसी वान डर डुसेन (11 गेंदों पर 16) कप्तान बावुमा की गलती के कारण रन आउट हो गये. बावुमा क्रीज पर थे लेकिन उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया और 30वीं गेंद का सामना करते हुए अपना पहला चौका लगाया. उन्होंने एडेन मार्कराम (19) के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रन जोड़े. लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने मार्कराम को कम उछाल वाली गेंद पर बोल्ड करके यह साझेदारी तोड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें