20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सचिन की बेटी सारा के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा रिएक्शन

Shubman Gill, news of the relationship, Sachin Tendulkar's daughter Sara, टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय एक बार फिर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. लंबे समय से मीडिया में दोनों को लेकर खबरें चल रही हैं कि गिल सारा को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ओर से कभी भी इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. लेकिन अब गिल ने अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी तोड़ दी है.

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय एक बार फिर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. लंबे समय से मीडिया में दोनों को लेकर खबरें चल रही हैं कि गिल सारा को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ओर से कभी भी इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. लेकिन अब गिल ने अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी तोड़ दी है.

उन्होंने अपने फैन्स के साथ सवाल-जवाब वाले सेशन में साफ कर दिया कि वो फिलहाल सिंगल हैं और आगे भी इसकी कोई संभावना नहीं है. दरअसल गिल से एक फैन्स ने पूछ लिया कि वो रिलेशनशिप में हैं, तो इस 21 साल के युवा बल्लेबाज ने जवाब दिया कि वो सिंगल हैं और आगे भी रिलेशनशिप जैसी कोई संभावना नहीं है.

Also Read: सचिन तेंदुलकर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं जेम्स एंडरसन, बन जाएंगे दुनिया के एक मात्र खिलाड़ी

दरअसल गिल और सारा के रिलेशनशिप की खबरें मीडिया तक आयी थीं, जब गिल और सारा एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट्स करते नजर आये थे. लेकिन गिल ने इन अटकलों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है.

Undefined
सचिन की बेटी सारा के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा रिएक्शन 3

इधर गिल के इस जवाब के बाद ट्रोलर सारा को उसकी तसवीर पर ट्रोल करे रहे हैं. सारा से पूछ रहे हैं कि क्या वो गिल को पसंद करती हैं. एक ट्रोलर ने तो गिल को बेवफा कह दिया.

गिल फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं. दो जून को भारतीय टीम के साथ गिल भी इंग्लैंड की तीन महीने की लंबे दौरे पर रवाना होंगे. जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से 22 जून तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हिस्सा लेना है. उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है.

गौरतलब है कि गिल ने टीम इंडिया के लिए अब तक 7 टेस्ट और 3 वनडे खेले हैं. जिसमें टेस्ट में उन्होंने 3 अर्धशतक की मदद से 378 रन और वनडे में 49 रन बनाये हैं. आईपीएल में गिल केकेआर की ओर से खेलते हैं. आईपीएल में गिल ने 48 मैचों में 7 अर्धशतक की मदद से 1071 रन बनाये हैं.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel