19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘विराट कोहली की जगह होता, तो मैं अनुष्का शर्मा से शादी नहीं करता’

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि अगर वह विराट कोहली की जगह होते, तो अनुष्का शर्मा से शादी नहीं करते क्योंकि शादी एक खिलाड़ी के जीवन में बहुत अधिक जिम्मेदारी लेकर आता है.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (virat kohli) और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा, अनुष्का शर्मा के साथ विराट कोहली की शादी ने उनके खेल को प्रभावित किया.

शोएब अख्तर बोले- विराट कोहली की जगह होते तो अनुष्का शर्मा के साथ शादी नहीं करते

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि अगर वह विराट कोहली की जगह होते, तो अनुष्का शर्मा से शादी नहीं करते क्योंकि शादी एक खिलाड़ी के जीवन में बहुत अधिक जिम्मेदारी लेकर आता है.

Also Read: भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं, विराट कोहली को मजबूरी में छोड़ना पड़ा कप्तानी, शोएब अख्तर का दावा

प्रशंसक कोहली के हैं दीवाने : शोएब अख्तर

डीएनए के हवाले से खबर है कि शोएब अख्तर ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में कहा, ने कहा, अगर मैं उनकी जगह होता तो शादी भी नहीं करता. उन्होंने कहा, क्रिकेट के जीवन में 10-12 साल अहम होता है और यह दोबारा नहीं आता. शोएब ने आगे कहा, मैं यह नहीं कह रहा कि शादी करना गलत है, लेकिन अगर आप भारत के लिए खेल रहे हैं तो थोड़े समय का आनंद लिजिए. उन्होंने आगे कहा, प्रशंसक कोहली के दीवाने हैं और उन्हें वह प्यार बरकरार रखना था जो उन्हें पिछले 20 सालों से मिल रहा है.

परिवार की अतिरिक्त जिम्मेदारी खिलाड़ी की मानसिकता को करता है प्रभावित : शोएब अख्तर

शोएब अख्तर से जब यह पूछा गया कि शादी का अतिरिक्त दबाव एक खिलाड़ी की शादी को कैसे प्रभावित करता है. शोएब अख्तर ने कहा, पत्नी और बच्चों की अतिरिक्त जिम्मेदारी खिलाड़ी की मानसिकता को प्रभावित करती है. जैसे-जैसे जिम्मेदारी बढ़ती है, वैसे-वैसे दबाव भी बढ़ता जाता है. क्रिकेटरों का करियर 14-15 साल का छोटा होता है जिसमें आप पांच-छह साल तक टॉप पर रहते हैं. विराट के वो साल बीत चुके हैं, अब उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है.

विराट कोहली की कप्तानी के पक्ष में नहीं : शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने कहा, वो विराट कोहली की कप्तानी के पक्ष में कभी भी नहीं थे. वह बस यही चाहते थे कि दिल्ली में जन्मे विराट कोहली केवल अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दें और टीम इंडिया के लिए रन बनाते रहें. शोएब अख्तर की राय में कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर भारी पड़ती है. अख्तर ने कहा, विराट ने 6-7 साल कप्तानी की और मैं कभी भी उनकी कप्तानी के पक्ष में नहीं था, मैं बस यही चाहता था कि वह 100-120 रन बनाते रहें और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दें.

2019 के बाद विराट कोहली ने एक भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगाया

विराट कोहली पिछले दो वर्षों से बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं, 2019 के बाद से उन्होंने एक भी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बनाया है. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. बाद में उन्होंने वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया. बाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हारने के बाद उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें