11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Tour of Sri Lanka: रोहित के बगैर कौन होगा शिखर का ओपनिंग पार्टनर? CSK और RCB के खिलाड़ियों पर दिल्ली का ये बल्लेबाज है भारी

India Tour of Sri Lanka, Shikhar Dhawan, Prithvi Shaw, Devdutt Padikkal, Ruturaj: कप्तान शिखर धवन और कोच राहुल द्रविड़ के लिए ओपनिंग जोड़ी चुनना बड़े मुश्किल का काम होगा.

India Tour of Sri Lanka: टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड श्रीलंका दौरे के लिए जमकर तैयारी कर रही है. श्रीलंका दौरे पर दूसरी टीम इंडिया जाएगी, जिसके कप्‍तान शिखर धवन होंगे और उपकप्‍तान भुवनेश्‍वर कुमार को बनाया गया है. वहीं इस दौरे पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ होंगे और टीम के साथ श्रीलंका रवाना होंगे. छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका जाने वाले भारतीय क्रिकेटरों ने मुंबई में दो सप्ताह का कोरेंटिन पीरियड जारी है. वहीं इस दौरे पर सबसे बड़ा सवाल ओपनिंग जोड़ी को लेकर है.

श्रीलंका में आगामी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) और टी20 अंतरराष्ट्रीय (टी20ई) के लिए टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है. कप्तान शिखर धवन और कोच राहुल द्रविड़ के लिए ओपनिंग जोड़ी चुनना बड़े मुश्किल का काम होगा. पारी को शुरुआत के लिए कप्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ीदार का चयन करने के लिए धवन और द्रविड़ के पास तीन प्रमुख विकल्प होंगे, यहाँ उन पर एक नज़र है…

1. पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ, धवन के साथ ओपनिंग के शीर्ष दावेदार होंगे. धवन भी दिल्ली कैपिटल्स से अपने ओपनिंग पार्टनर के साथ जाना चाहेंगे क्योंकि उनके पास केंद्र में एक नई जोड़ी की तुलना में बेहतर केमिस्ट्री होगी. मुख्य कोच, राहुल द्रविड़, पृथ्वी शॉ को भी चुन सकते हैं क्योंकि वह अंडर -19 टीम में पहले द्रविड़ के मार्गदर्शन में खेल चुके हैं. इससे कप्तान और कोच दोनों को चीजों की बेहतर योजना बनाने में मदद मिल सकती है.

2. देवदत्त पडिक्कल

जब सलामी बल्लेबाज के चयन की बात आती है तो आईपीएल की एक और बड़ी प्रतिभा को किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. पडिक्कल ने खुद को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक योग्य टी20 ओपनर साबित किया है. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक 21 मैच खेले हैं और नाबाद 101 के उच्चतम स्कोर के साथ 668 रन बनाए हैं.

3. रुतुराज गायकवाड़

22 वर्षीय पुणे का खिलाड़ी भी एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स में अपनी योग्यता साबित करने के बाद शुरुआती स्थान के लिए एक मजबूत दावेदार है. गायकवाड़ ने आईपीएल के पिछले 2 सीज़न में 124.61 के स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज का कुल 36 पारियों में 1,349 रन का प्रभावशाली प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें