36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शशांक मनोहर ने ICC चेयरमैन का पद छोड़ा, इमरान बने अंतरिम प्रमुख

Shashank Manohar, stepped down , International Cricket Council , Chairman : शशांक मनोहर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का पद छोड़ दिया है. दरअसल आईसीसी के पहले स्वतंत्र चेयरमैन के रूप में शशांक मनोहर का कार्यकाल बुधवार को खत्म हो गया. शशांक मनोहर के पद छोड़ने के बाद इमरान ख्‍वाजा को अंतिरम प्रमुख बनाया गया है.

दुबई : शशांक मनोहर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का पद छोड़ दिया है. दरअसल आईसीसी के पहले स्वतंत्र चेयरमैन के रूप में शशांक मनोहर का कार्यकाल बुधवार को खत्म हो गया. शशांक मनोहर के पद छोड़ने के बाद इमरान ख्‍वाजा को अंतिरम प्रमुख बनाया गया है.

आईसीसी की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार उप चेयरमैन इमरान ख्वाजा चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक अंतरिम चेयरमैन होंगे. आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने दो साल के दो कार्यकाल के बाद पद छोड़ दिया है.

आईसीसी बोर्ड ने आज बैठक की और सहमति जताई कि उप चेयरमैन इमरान ख्वाजा उत्तराधिकारी के चयन तक चेयरमैन की जिम्मेदारी निभाएंगे. आईसीसी के नियमों के अनुसार मनोहर दो और साल के लिए अपने पद पर रह सकते थे क्योंकि अधिकतम तीन कार्यकाल की स्वीकृति है. आईसीसी बोर्ड के अगले हफ्ते तक अगले अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को स्वीकृति देने की उम्मीद है.


2016 में शशांक मनोहर निर्विरोध चुने गये थे आईसीसी चेयरमैन

शशांक मनोहर 12 मई 2016 को वे निर्विरोध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पहले चेयरमैन चुने गए थे. इस पद पर चुने जाने के लिए उन्होंने 10 मई, 2016 को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले वो 25 सितम्बर 2008 से 19 सितम्बर 2011 तक बीसीसीआई के 29वें अध्यक्ष रहे. जब वे बीसीसीआई के अध्यक्ष थे उसी समय भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर 2011 का विश्व कप अपने नाम किया था.

बीसीसीआई के साथ शशांक मनोहर का विवाद रहा चर्चा में

शशांक मनोहर का आईसीसी में रहते हुए बीसीसीआई के साथ विवाद चर्चा में रहा. शशांक मनोहर के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह अपनी वार्षिक आय में से बीसीसीआई को दिए जाने वाले अंश में से 2016 टी-20 विश्व कप के दौरान मिली टैक्स छूट का हिस्सा घटाएगी. इस पर बीसीसीआई के अधिकारियों ने हैरानी जतायी थी और शशांक मनोहर की आलोचना की थी. अधिकारियों ने मनोहर के कदम पर सवाल खड़ा किया था और कहा था कि टी-20 विश्व कप के दौरान मनोहर बीसीसीआई के अध्यक्ष थे.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने यह भी कहा था कि भारत में जब 2016 में टी-20 विश्व कप खेला गया था तब मनोहर बीसीसीआई के अध्यक्ष थे और वह भलीभांति जानते हैं कि भारत में टैक्स नीति किस तरह से काम करती है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें