पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने शनिवार को अपनी ड्रीम हैट्रिक के बारे में जानकारी दी. उन्होंने तीन भारतीय क्रिकेट सितारों के नाम बताए. साथ ही उन्होंने अपने करियर में अब तक लिये गये सबसे बेशकीमती विकेट के रूप में भारत के एक दिग्गज को भी नामित किया. इएनपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए उन्होंने उन तीन भारतीय बल्लेबाजों का नाम बताया जिनको वह अपनी हैट्रिक गेंद पर आउट करना चाहते हैं.
यह है अफरीदी का ड्रीम हैट्रिक
शाहीन अफरीदी ने कहा कि रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली मेरी ड्रीम हैट्रिक हैं. हालांकि देखा जाए तो शाहीन अफरीदी ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में इन तीनों भारतीय दिग्गजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. उन्होंने ग्रुप लीग में पाकिस्तान की ओर से सबसे पहले रोहित शर्मा को शून्य पर आउट किया था.
अपने दूसरे ही ओवर में केएल राहुल को किया आउट
टी-20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी ने इनस्विंग गेंद के साथ मिडिल स्टंप पर एक परफेक्ट यॉर्कर मारी. जिसने रोहित शर्मा को डक पर पवेलियन भेज दिया. 24 अक्टूबर को दुबई में भारत के खिलाफ अफरीदी ने केएल राहुल और रोहित शर्मा को भी आउट किया. अपने दूसरे ओवर में अफरीदी ने राहुल को एक घातक इनस्विंग डिलीवरी के साथ आउट किया.
पावर प्ले में ही केएल राहुल और रोहित को कर दिया था आउट
अफरीदी ने अपनी पावरप्ले गेंदबाजी 2/19 के साथ समाप्त किया. वह भारत की पारी के अंतिम ओवर में लौटे. विराट कोहली 49 गेंद पर 57 रन पर बनाकर अफरीदी की गेंद पर ही आउट हुए. कोहली ने लिए अफरीदी ने स्लो डिलीवरी का इस्तेमाल किया. भारतीय कप्तान इस गेंद पर विकेट के पीछे कैच हो गये. अफरीदी ने इस आउट को अपना अब तक का सबसे बेशकीमती विकेट माना.
10 विकेट से जीता था पाकिस्तान
अफरीदी ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए, जिससे पाकिस्तान ने भारत को 7 विकेट पर 151 रनों पर रोक दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने टीम को 10 विकेट से जीत दिलायी. मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंद पर नाबाद 79 रन और बाबर आजम ने 52 गेंद पर 68 रन बनाए.